ऐ मालिक तेरे बंदे हम पाठ 1 (नैतिक शिक्षा) क्लास 8th अति लघु उत्तरीय प्रश्नोतर । Ncert Solution For Class 8th के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से पाठ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं अति लघु उत्तरीय प्रश्न के उत्तर दर्शाया गया है, जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस तरह के प्रश्न कई बार पिछले परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं, इस पोस्ट के जितने भी प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं, आपके लिए काफी मददगार साबित होगी तो चलिए शुरू करते हैं-
ऐ मालिक तेरे बंदे हम पाठ 1 (नैतिक शिक्षा) क्लास 8th प्रार्थना गीत का बोल Lyricis
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें …
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें …
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमीं
पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी कृपा से धरती थमी
दिया तूने जो हमको जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें …
ऐ मालिक तेरे बंदे हम पाठ 1 (नैतिक शिक्षा) क्लास 8th वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ।Ncert Solution For Class 8th
सही विकल्प का चयन करें-
1. ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ शीर्षक पाठ में ‘मालिक’ किसे कहा गया है?
(a) ईश्वर,
(b) जनता.
(c) योगी,
(d) दानव।
उत्तर-(a)
2 ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ पाठ में आदमी को कमजोर कहा गया है क्योंकि-
(a) इसमें अभी बहुत अपनापन है।
(b) इसमें अभी लाखों कमी है।
(c) इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं है।
(d) इसमें सभी प्रकार के गुण मौजूद है।
उत्तर-(b)
3. ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ शीर्षक पाठ में किसकी कृपा से धरती थमी है ?
(a) मनुष्य,
(b) परमेश्वर,
(C) जानवर,
(d) दानव।
उत्तर-(b)
4 अमावस को पूनम करने का सामर्थ्य किसमें विद्यमान है ?
(a) मनुष्य,
(b) ईश्वर,
(C) गुरु,
(d) शिष्य।
उत्तर-(b)
ऐ मालिक तेरे बंदे हम पाठ 1 (नैतिक शिक्षा) क्लास 8th प्रश्नोतर ।Ncert Solution For Class 8th
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
1. यदि कोई आपके साथ निम्नांकित व्यवहार करे, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
(क) आपके पीठ पीछे कोई आपकी बुराई करे।
(ख) कोई आपसे नफरत करे।
(ग) कोई आपकी मदद करे।
(घ) कोई आपको डराए।
(ङ) कोई आपकी हर बात पर प्रशंसा करें।
उत्तर-हमारी प्रतिक्रिया-
(क) अनसुनी कर देंगे।
(ख) प्यार से नफ़रत को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
(ग) आभार प्रकट करेंगे। धन्यवाद देंगे। ।
(घ) साहसपूर्वक सामना करेंगे।
(ङ) सचेत रहते हुए धन्यवाद देंगे।
2. ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ प्रार्थना में ‘मालिक’ किसे कहा गया है? उनसे क्या प्रार्थना की गई है?
उत्तर-इस पाठ में ईश्वर को मालिक कहा गया है। ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि वे हमें इतनी शक्ति दें कि हम बुराई से बचते हुए नेक रास्ते पर चल सकें।
3 आदमी को कमजोर क्यों कहा गया है? उसकी कमजोरियों की एक सूची बनाएँ।
उत्तर-आदमी को उसके भीतर व्याप्त कमियों के कारण कमजोर कहा गया है। आदमी में ईर्ष्या-द्वेष, छल-कपट, स्वार्थ, आलस परनिंदा जैसी कमियाँ रह सकती है।
4. अपने अभिभावक, शिक्षक एवं अन्य अनुभवी लोगों से अपनी कमियों को दूर करने के उपाय के बारे में पता करें। इन उपायों को अपने जीवन में अपनाएँ।
उत्तर-छात्रों में निम्न कमियों में से कोई कमी रह सकती है जैसे आलस्य, पढ़ने में मन न लगना, कामचोरी, अशिष्टता, उग्रता, जीवों के प्रति दया का भाव न रखना, लालच, फिजूलखर्ची। चीजों को संभाल कर न रखना, सामानों को बर्बाद करना आदि। छात्र अपने अभिभावक, शिक्षक एवं अन्य अनुभवी लोगों से आपकी कमी को दूर करने के उपाय के रूप में प्राप्त सुझाव को अपने जीवन में अपना कर अपनी कमी को दूर कर सकते हैं।
5 आपको अपनी कमियों की वजह से किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ?
उत्तर-पढ़ाई में मन न लगाना- परीक्षा में कम अंक मिलना। उदण्डता- बड़ों से स्नेह नहीं मिल पाता है। आलसी होना-जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़ते जाना।
6 आप अपनी खूबियों और कमियों की सूची बनाएँ।
उत्तर-खूबियों और कमियों की सूची-
खूबियाँ
(i) मेहनती,
(ii) आज्ञाकारी,
(iii) जिज्ञासु,
(iv) ईमानदार,
(v) शिष्टाचारी।
कमियाँ
(i) धैर्य की कमी.
(ii) अति भावुक.
(iii) बड़बोलापन,
(iv) वाचाल,
(v) ईष्या।
ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ प्रार्थना