World Chocolate Day 2022: इन संदेशों के साथ आपनो को भेजें ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ की बधाई

World Chocolate Day 2022: इन संदेशों के साथ आपनो को भेजें ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ की बधाई,chocolate day shayari in punjabi, happy chocolate day shayari image, chocolate day shayari images, chocolate day shayari in english, chocolate day shayari sharechat, chocolate day shayari hindi, happy chocolate day shayari, chocolate day shayari for husband,

हर वर्ष 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) सेलिब्रेट किया जाता है। पहली बार ‘विश्व चॉकलेट डे’ वर्ष 1550 को यूरोप में मनाया गया था । इसके बाद ये पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाने लगा। चॉकलेट सिर्फ खाने में स्वादिष्ट नहीं है, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है।

हर वर्ष 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) सेलिब्रेट किया जाता है। पहली बार ‘विश्व चॉकलेट डे’ वर्ष 1550 को यूरोप में मनाया गया। इसके बाद ये पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाने लगा। चॉकलेट सिर्फ खाने में स्वादिष्ट नहीं है, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। हालांकि, शुरुआती दौर में चॉकलेट का टेस्ट बेहद ही तीखा और कड़वा लगता था, लेकिन समय के साथ यह बेहतर होता गया। अब लोग अच्छे मौके पर ऐसे ही नहीं कहते है कुछ मीठा हो जाए। इस स्पेशल मौके पर आप अपने खास लोगों को भेजे “चॉकलेट डे “की शुभकामनाएं।

World Chocolate Day 2022: इन संदेशों के साथ आपनो को भेजें ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ की बधाई

डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनिया में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस मैसेज़ को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
Happy World Chocolate Day !

ईश्वर बुरी नजर से बचाए
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाए!
Happy World Chocolate Day !

दोस्ती की महक प्यार से कम नहीं होती,
प्यार पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर दोस्ती में हो चॉकलेट की मिठास,
तो दोस्ती हमारी कभी कम नहीं होती।।
Happy World Chocolate Day !

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
Happy World Chocolate Day !

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
Happy World Chocolate Day!

हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
Happy World Chocolate Day!