World Chocolate Day 2022: हर वर्ष 7 जुलाई को मनाया जाता है, ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’, जानें कैसे हुई थी शुरुआत

World Chocolate Day 2022: हर वर्ष 7 जुलाई को मनाया जाता है, ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’, जानें कैसे हुई थी शुरुआत, national chocolate day,carlie and chocolate factory , recipe for chocolate chip cookie , recipe to chocolate chip cookies , recipe cookies chocolate chip , cookie recipes chocolate chips

चॉकलेट की दीवानगी हर उम्र के लोगों में देखी जाती है. खुशी के मौके पर लोग चॉकलेट के साथ सेलिब्रेशन करना पसंद करते हैं. हर वर्ष 7 जुलाई को ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ मनाया जाता है.

World Chocolate Day History: आज के दौर में सेलिब्रेशन का कोई भी मौका हो, लोग चॉकलेट खाना और गिफ्ट देना पसंद करते हैं. यहां तक कि पर्वो पर भी चॉकलेट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. क्या आप भी ‘चॉकलेट’ (Chocolate) खाने के शौकीन हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर यह है, जल्द ही आपको अपने फेवरेट डे को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. हर वर्ष 7 जुलाई को ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर के तमाम चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक खास मौके होते है और इससे हमारी जीवन में चॉकलेट की अहमियत का पता चलता है. आपको हम बता रहे हैं कि इस दिवस को मनाने की शुरुआत कब और क्यों हुई थी .

कब हुई थी ‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ की शुरुआत? World Chocolate Day History

‘वर्ल्ड चॉकलेट डे’ एक वार्षिक उत्सव है, जो विश्व स्तर पर 7 जुलाई को मनाये जाते है. इस डे को सेलिब्रेट करने की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी. माना जाता है कि यह दिन वर्ष 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत की वर्षगांठ मनाई जाती है. इस मौके पर दुनियाभर में हर उम्र के लोग चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट का एक बड़ा स्रोत है. इसे खाने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और हार्ट के रोगों का जोखिम भी कम हो जाता है. हालांकि एक्सपर्ट्स की राय इससे अलग हो सकता है. बाजार में आजकल कई तरह की चॉकलेट जैसे- हॉट चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट, चॉकलेट केक और ब्राउनी चॉकलेट समेत कई प्रकार के उपलब्ध हैं.

इस देश के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा चॉकलेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व में सबसे ज्यादा चॉकलेट की खपत स्विट्जरलैंड में होती है. स्विट्जरलैंड 8.8 किलोग्राम की प्रभावशाली वार्षिक प्रति व्यक्ति खपत के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है. यह देश अपने शानदार चॉकलेट उद्योग के लिए पूरे विश्व में जाने जाते है. इसके पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया और जर्मनी भी 8.1 और 7.9 किलोग्राम के साथ लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हैं. भारत इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल नहीं है. हालांकि भारत में भी चॉकलेट खाने और गिफ्ट देने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. त्योहारों और अन्य सेलिब्रेशंस के मौके पर लोग चॉकलेट खाना और देना पसंद करते हैं.