World chocolate day: 7 जुलाई क्यों मनाया जाता है, विश्व चॉकलेट दिवस, जानें इतिहास और इससे जुड़े रोचक तथ्य

World chocolate day: हर वर्ष 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। चॉकलेट न सिर्फ खाने में टेस्टी होती है बल्कि स्वास्थ्य लाभ से भी भरपूर होती  है।

World Chocolate Day : वैसे चॉकलेट लवर्स के लिए हर दिन चॉकलेट डे होता है, लेकिन दुनिया के लिए  7 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय चॉकलेट दिवस मनाई जाती है।

चॉकलेट किसी के भी दिन को बेहतर बना सकती है और किसी को भी इसे खाने के लिए किसी खास कारण की ज़रुरत नहीं है।

किंवदंती के अनुसार, विश्व चॉकलेट दिवस वर्ष 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत की याद दिलाती  है। उस समय से पहले चॉकलेट विशिष्ट क्षेत्रों और देशों तक सीमित थी।

यह जहां भी पहुंची लोगों को पसंद आने लगी। 1519 में स्पेनिश खोजकर्ता हर्नान कोर्टेस को चॉकलेट आधारित पेय परोसा गया था।

वो पेय को अपने साथ स्पेन ले गया और स्वाद को बेहतर बनाने के लिए वेनिला, चीनी और दालचीनी मिला दी थी ।

स्पैनिश आक्रमण के बाद 1600 के दशक में इस पेय ने इंग्लैंड और फ्रांस में लोक प्रियता हासिल किया । खाद्य, ठोस चॉकलेट 1800 के दशक में बनाया गया था ।

एज़्टेक संस्कृति में चॉकलेट सिर्फ एक स्वादिष्ट, कड़वा पेय नहीं था, इसे मुद्रा के रूप में भी प्रयोग किया जाता था।

लेकिन कोकोआ की फलियों की उत्पत्ति अमेज़न में होती है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि रंगों का हमारे स्वाद की धारणा पर प्रभाव पड़ता है।

चॉकलेट के लिए अन्य दिन भी समर्पित हैं जैसे:- व्हाइट चॉकलेट डे (22 सितंबर), मिल्क चॉकलेट डे (28 जुलाई), चॉकलेट कवर्ड एनीथिंग डे (16 दिसंबर),

विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate day)

क्लीक करें 

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें