WB Police Admit Card: 17 जुलाई को होगी पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती परीक्षा, एडमिट कार्ड करें डाउनलोड लिंक अगले स्लइड में दिया गया है

WB Police Admit Card: परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान पत्र ले जाना होगा.

बता दें कि इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 1,088 पदों को भरा जाना है. इनमें से 753 पद एसआई के हैं और 150 पद निहत्थे शाखा में लेडीज एसआई के हैं और 185 पद सशस्त्र शाखा में एसआई के हैं.

नई दिल्ली. WB Police Admit Card: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर 2020 के पद के लिए अंतिम संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं.

इस पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता देते है कि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ उन्हें अपना पहचान पत्र ले के जाना होगा.

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 1,088 पदों को भरा जाने वाला है. इनमें से 753 पद एसआई के हैं और 150 पद निहत्थे शाखा में लेडीज एसआई के हैं और 185 पद सशस्त्र शाखा में एसआई के हैं.

WB Police Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर आप जाएं. और यहां पर“भर्ती” टैब पर क्लिक करें.

और एक नया पेज खुलेगा. इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भर कर सब्मिट कर दें . एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे डाउनलोड करके सेव कर लें. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट कर लें. wbpolice.gov.in wbpolice.gov.in