हनुमानगढ़ के नव्य ने 12 घंटे नियमित रूप से पढाई की। एनसीईआरटी बेस्ड सिलेबस व पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने पर ज्यादा ध्यान दिया
पिता राकेश व्यापारीऔर मां पूनम हिसारिया गृहिणी हैं।
नयन गोदारा - 99.89
नवलगढ़ रोड निवासी नयन ने पढ़ाई को लेकर तनाव नहीं होने दिया।
क्लास नहीं छोड़ी और घर पर नियमित पढाई जारी रखी। उन्होंने सफलता का श्रेय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़े भाई अमन, मां सीमा काे दिया है ।
विजेश ढखरवाल - 99.84
लालासर-जयपुर के विजेश के पिता सुवालाल जोधपुर में पत्थरों की चिराई का कार्य करते है।
उन्होंने नियमित पढ़ाई को सफलता का मूलमंत्र बताया। मां कमला देवी एक गृहिणी हैं।
पितांबर जागावत - 99.66पितांबर जागावत कहते हैं कि रेगुलर मॉडल टेस्ट पेपर क्लियर किए।
इस दौरान लगातार दूसरी से चौथी रैंक पर रहा। पिता बजरंगसिंह निजी संस्थान में अकाउंटेंट व मां रेखा गृहिणी हैं।
जेईई मेन-1 में बेहतर रिजल्ट के 3 कारण:ऑफलाइन क्लास से स्पष्ट हुए टॉपिक्स; नतीजा-पिछले साल की तुलना में 99+पर्सेंटाइल वाले सीकर के स्टूडेंट्स में हुआ 30 फीसदी का इजाफा
जेईई मेन-1 में बेहतर रिजल्ट के 3 कारण टॉपर्स बता रहे हैं अपनी सफलता का राज, नतीजा-पिछले साल की तुलना में 99+पर्सेंटाइल वाले सीकर के स्टूडेंट्स में हुआ 30 फीसदी का इजाफा
जेईई मेन-1 में बेहतर रिजल्ट के 3 कारण टॉपर्स बता रहे हैं अपनी सफलता का राज, नतीजा-पिछले साल की तुलना में 99+पर्सेंटाइल वाले सीकर के स्टूडेंट्स में हुआ 30 फीसदी का इजाफा