Top 10 GK Questions : अथर्ववेद में शिव के कौन-कौन से नाम हैं ? पढ़ें ऐसे 10 GK प्रश्न

Top 10 GK Questions : सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी बेहद जरूरी है

जीके, जीएस और करंट अफेयर्स ये टॉप 10 प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी

परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मददगार साबित होगी .

नई दिल्ली. Top 10 GK Questions : जनरल नॉलेज के सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

कई बार जनरल नॉलेज के प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी पूछ लिए जाते हैं. ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं

कि उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है.

प्रश्न- अथर्ववेद में शिव के कौन-कौन से चार नाम हैं उत्तर-शर्व, भव, पशुपति और भूपति नाम हैं

प्रश्न- शिवलिंग की पूजा का पहला स्पष्ट वर्णन कहां मिलता है ? उत्तर-शिवलिंग की पूजा का पहला स्पष्ट वर्णन मत्स्यपुराण में मिलता है.

प्रश्न- तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना किस भाषा में की ? उत्तर-तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना अवधी में की.

प्रश्न-कागज की मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन था ? उत्तर-चीन

प्रश्न-ईरानी कप का संबंध किस खेल से है? उत्तर-क्रिकेट से

प्रश्न-भारत का पहला महिला डाकघर कहां स्थापित किया गया? उत्तर-नई दिल्ली में. केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने 8 मार्च 2013

नई दिल्ली के शास्त्री भवन में भारत के पहले सभी महिला कर्मचारी डाकघर का उद्घाटन किया.

प्रश्न-तेलंगाना भारत का कौन सा राज्य है? उत्तर-तेलंगाना भारत का 29वां राज्य है. यह 30 अप्रैल 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर बना था.

प्रश्न- पृथ्वी गोल है, यह सबसे पहले किस विद्वान ने कहा था ? उत्तर-एराटोस्थनीज और अरस्तू ने कहा था.

प्रश्न- भारत में सफेद क्रांति के जनक कौन थे ? उत्तर-भारत में सफेद क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन थे. यह दुग्ध क्रंति से संबंधित है.

प्रश्न- भारतीय संविधान पहली बार कब संशोधित हुआ? उत्तर-भारतीय संविधान में पहली बार 1951 में संशोधन किया गया.

Top 10 GK Questions

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें