Top 10 GK Questions : कौन-सी नदी हर मौसम में रंग बदलती रहती है  ? पढ़ें जीके के 10 प्रश्न

Top 10 GK Questions : सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी बहुत  जरूरी है.

जीके, जीएस और करंट अफेयर्स ये टॉप 10 प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे तैयारी के लिए मददगार हैं

Top 10 GK Questions : जनरल नॉलेज के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. कई बार जनरल नॉलेज के प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी पूछ लिए जाते हैं

ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं कि उम्मीदवार फंस जाते हैं

इस लिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी है.

सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं GK के कुछ जरूरी और दिलचस्प सवाल और उनके जवाब-

प्रश्न- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थीं? उत्तर-अन्ना रामजन मल्होत्रा

प्रश्न- ऐसा कौन का फूल है, जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है ? उत्तर- रेफ्लेसिया. यह फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है.

प्रश्न- कौन सा फूल 12 साल में एक बार ही खिलता है? उत्तर-नीलकुरुंची का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. यह केरल के मुन्नार में पाया जाता है.

प्रश्न- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है? उत्तर-रंग बदलने वाली नदी है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. यह नदी मौसम के अनुसार रंग बदलती है.

प्रश्न- भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा कछुआ कौन सा है ? उत्तर-ओलिव रिडले टर्टल भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटी प्रजाति का कछुआ है.

प्रश्न-भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था? उत्तर-लॉर्ड एटली

प्रश्न- तुलसीदास ने जब रामचरितमानस की रचना की थी, उस समय दिल्ली पर किसका शासन था? उत्तर-अकबर

प्रश्न- 1933 में जर्मनी में सत्ता में आई हिटलर की पार्टी का क्या नाम था? उत्तर-नाजी पार्टी (नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी)

प्रश्न- प्लासी का पहला युद्ध कब लड़ा गया? उत्तर-प्लासी का पहला युद्ध 1757 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ था.

प्रश्न- त्रिपिटक किस धर्म से जुड़ी हुई किताब है? उत्तर-बौद्ध

Best General Knowledge Questions

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें