Top 10 GK Questions : सफेद रंग का ही क्यों होती है नौसेना की यूनिफॉर्म ? पढ़ें ऐसे 10 प्रश्न
Top 10 GK Questions : सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी बेहद जरूरी है.
आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मददगार साबित होगी .
General Knowledge : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं.
इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी अच्छी तैयारी आवश्यक है
हम इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के 10 ऐसे वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी हेल्प कर सकते हैं.
प्रश्न- सबसे बड़ा दिल किस जीव का होता है ?
उत्तर- व्हेल मछली. इसका इसके दिल का आकार औसतन 5 फीट लंबा, 4 फीट चौड़ा और 5 फीट ऊंचा होता है. इसका वजन 400 पाउंड होता है. दिलचस्प बात ये है
प्रश्न- वह कौन -सा जीव है जो स्वाद जीभ से नहीं, पैरों से लेता है?
उत्तर- तितलियां तितलियां अपने पैरों से पता लगाती हैं पत्ते अंडे देने के लिए सही हैं या नहीं.
प्रश्न- किस जानवर का दूध पिंक कलर का होता है?
उत्तर- हिप्पो का दूध पिंक कलर का होता है. क्योंकि उसके उसके द्वारा दो अलग-अलग प्रकार के एसिड स्रावित किए जाते हैं- हिप्पोसुडोरिक और निरिपोसुडोरिक.
प्रश्न-सफेद रंग का ही क्यों होती है नौसैनिकों की यूनिफॉर्म ?
उत्तर- नौसैनिकों की यूनिफॉर्म सफेद रंग की होने के पीछे कई कारण हैं.
इनमें से एक कारण है कि सफेद रंग नीले रंग के समुद्र के बैकग्राउंड पर आसानी से नजर आता है.
दूसरा ये कि अंधेरे या कम रोशनी में आसानी से दिखता है. जहाजों पर कभी ब्लैकआउट होने पर सैनिक बेहद कम रोशनी में भी नजर आ जाते हैं.
प्रश्न- शरीर के किस ग्रंथि में आयोडीन स्टोर रहता है ?
उत्तर- थायरॉयड ग्रंथि में.
प्रश्न- भू स्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊंचाई कितनी होती है ?
उत्तर- 36000 किलोमीटर.
प्रश्न-इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
उत्तर- इंद्रधनुष में 7 रंग होते हैं.
प्रश्न-भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रुपरेखा को अंगीकार किया?
उत्तर- 22 जुलाई , 1947 को.
प्रश्न- ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर- साहित्य के क्षेत्र में
प्रश्न- गोरखनाथ के अनुयायियों को क्या कहा जाता था ?
उत्तर- जोगी.
विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate day)
क्लीक करें
से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें