रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं', राहुल द्रविड़ ने भारतीय कप्तान पर दिया बड़ा अपडेट तो चलिए जानते है

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट दी.

रोहित शर्मा कुछ दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात चीत के दौरान द्रविड़ ने आगामी टेस्ट के लिए रोहित की उपलब्धता (Rohit Sharma Update) पर बात की.

हम उनकी निगरानी करते रहेंगे, हम अभी भी करीब हैं 36 घंटे बाकी हैं इसलिए आज रात के बाद उनका टेस्ट होगा और शायद कल सुबह भी.

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया वार्म अप मैच ड्रॉ हो गया था, वहीं इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है.

अगर रोहित समय पर ठीक नहीं हुए तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व करेंगे. इस पर द्रविड़ ने कहा कि यह बेहतर होगा कि आधिकारिक तौर से इस पर अपडेट आए.

द्रविड़ ने कहा, "आपके अगले सवाल (क्या बुमराह कप्तान होंगे) के जवाब के लिए, मुझे लगता है कि आधिकारिक स्रोतों से संचार आधिकारिक तौर पर बेहतर हो सकता है.

पिछले 6-7 महीनों में इतने सारे कप्तान होंगे. ऐसा हो जाता है, प्लेयर्स को कुछ दुर्भाग्यपूर्ण चोटें आई हैं. यहां तक ​​​​कि पिछले तीन हफ्तों में राहुल और रोहित के साथ जो हुआ है,

उसमें भी हम बुरे नहीं थे. हम उन मैचों में बहुत करीब थे. इनमें से हमारे कुछ खिलाड़ी उस टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं थे. हम अपनी उम्मीदें लगा कर रख रहे हैं

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),

केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण.