NEET MDS Result 2022: नीट ने AIQ सीट हेतु NEET MDS रिजल्ट जारी किया, करें चेक

NEET MDS Result 2022: नीट एमडीएस 2022 एआईक्यू सीट्स  हेतु व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 22 जुलाई 2000 से उपलब्ध होगा.

NEET MDS Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज (NEET) ने AIQ सीटों हेतु  NEET MDS रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है.

एमडीएस परिणाम सभी उपस्थित उम्मीदवार एनबीईएमएस (NBEMS) की आधिकारिक साइट natboard.edu.in के जरिये चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें, यह परीक्षा 2 मई महीना, 2022 को आयोजित की गई थी और परिणाम 27 मई को घोषित कर दिया गया था.

नीट एमडीएस 2022 एआईक्यू सीट्स हेतु  व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 22 जुलाई 2000 से उपलब्ध होगा.

एमसीसी द्वारा दिनांक 30/06/2022 को जारी पत्र के आधार पर, जम्मू और कश्मीर सहित भारत केअन्य  सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार

इस शैक्षणिक वर्ष से अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों में भाग लेंगे, इस वजह से, बोर्ड ने AIQ PG MDS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है.

आप NEET MDS Result 2022: ऐसे करें चेक आप एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

उसके बाद होम पेज पर नीट एमडीएस रिजल्ट 2022 डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को रिजल्ट लिंक मिलेगा.

तथा उस पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. और रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें