लिंडा ग्रहों के अनुसार, World में दोस्त के मुकाबले आपको कुछ भी बेहतर नहीं मिलेगा. आप किसी को भी प्यार Se Chocolate को देकर उसे आसानी Se अपना मित्र बना सकते है
डावे बैरी, ने Chocolate के बारे में बताया कि उनके चिकित्सक ने उन्हें मानसिक शांति को प्राप्त करने का तरीका बताया,
जिसमे उन्होंने मुझको कुछ मात्रा में चॉकलेट लेने के लिए कहा है इसका फ़ायदा भी मुझको हुआ And मै अब काफी खुश हूँ मुझको इसको खाना पहले Se ही बहुत Like था.
कार्ल पेत्ज्के के अनुसार, Chocolate प्यार का प्रतीक है इसके सामने World का हर भोजन, विलासिता की वस्तुएं And आराम इत्यादि सब कम प्रतीत होते है I
क्योकि इसको खाने के बाद जिस तरह की संतुष्टि प्राप्त होती है, वैसी संतुष्टी किसी And चीज Se प्राप्त नहीं होती है I
पसंद जो ब्रांड. ने चॉकलेट के लिए कहा कि – उन्हें वो सब चीज Like है जो कि Chocolate Se बनी हुई है, मुझको Chocolate इतना ज्यादा पसंद है
राचेल विसेंट के अनुसार, अगर आप किसी Se भी दिल Se माफ़ी मांगना चाहते है तो उस व्यक्ति या किसी खास को कोई शब्द बोलने या ये बोलना कि मै माफ़ी चाहता हूँ
इस शब्द Se अच्छा है उसे Chocolate देकर अपने अहसास को बताना. क्योकि चॉकलेट अपने आप में एक प्यारा शब्द है I
कैसांद्रा क्लेयर के अनुसार, मै कभी भी चॉकलेट के लिए ना नहीं कह सकता हूँ, मुझको तो सबSe ज्यादा भयानक उस Time लगता है जब कोई ये कहता है कि मुझको Chocolate पसंद नहीं है
अगर मुझको वहा Chocolate प्राप्त हो चॉकलेट मुझको इतना पसंद है कि अगर मुझको स्वर्ग जाने का मौका मिले लेकिन वहा चॉकलेट न मिले तो मै स्वर्ग भी नहीं जाऊंगा.