CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से kiya gya , दोनों को एक तरह का बतायामोइन अली ने इयोन मोर्गन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी दोनों की कप्तानी में खेला है.
दोनों के लीडरशिप स्टाइल के बीच तुलना करते हुए अली ने कहा कि उनके दृष्टिकोण से कोई ज्यादा अंतर नहीं है.
इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मंगलवार को संन्यास के ऐलान के बाद दुनिया भर से उनके लिए श्रद्धांजलि और संदेश आ रहे हैं. इंग्लैंड ने मोर्गन की कप्तानी में 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
मोर्गन ने खराब फॉर्म का एक लंबा दौर देखने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली ने मोर्गन की तारीफ करते हुए उन्हेंअपने देश का बेस्ट वाइट बॉल कप्तान बताया
मोइन अली ने मोर्गन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी दोनों की कप्तानी में खेला है. दोनों के लीडरशिप स्टाइल के बीच तुलना करते हुए अली ने कहा कि उनके दृष्टिकोण में ज्यादा अंतर नहीं है.
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान मोइन अली ने कहा, "मैंने उनकी (मोर्गन) कप्तानी में खेला है. मैंने एमएस धोनी के तहत भी खेला है.
विशेषताओं के मामले में दोनों के बीच बहुत अंतर नहीं है - बहुत शांत, अपने खिलाड़ियों के प्रति बहुत वफादार. शानदार कप्तान, शानदार खिलाड़ी."
उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिकता बदल दी. वास्तव में, इंग्लैंड जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट आज खेल रहा है यह उनकी वजह से है.
उन्होंने दिखाया कि अगर आपके पास मानसिकता है, तो आप निडर क्रिकेट खेल सकते हैं, जो हम अभी खेल रहे हैं. वह हमारे अब तक के सबसे महान सफेद गेंद वाले कप्तान हैं."
इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट को बदलने काश्रेय काफी हदतक मोर्गन को दिया जाताहै उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पहलीबार 2019 में 50ओवर वाला वर्ल्डकप जीता और 2016 के टी20वर्ल्ड कप में भी टीम फाइनल तक पहुंची
उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2006 में आयरलैंड के लिए वनडे में डेब्यू किया था,
मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 225 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं. इंग्लैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मैच खेले हैं