JEE Main Result 2022: कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड टॉपर, टॉप सिक्स में रांची के सात विद्यार्थी
https://gyanmanchrb.in/web-stories/jee-main-result-2022/
जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 का रिजल्ट जारी हो चूका है. इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल मिला है.
जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 का रिजल्ट जारी हो चूका है. इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल मिला है.
रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 (बीइ-बीटेक) का रिजल्ट कल जारी हो गया.
प्रतियोगिता परीक्षा में देशभर के 14 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल हासिल हुआ है. रांची के 7 विद्यार्थी टॉप सिक्स में शामिल हैं.
इसमें डोरंडा रांची निवासी ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना के विद्यार्थी कुशाग्र श्रीवास्तव 100 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं.
इसके अलावा रांची के अन्य छह विद्यार्थियों आदित्य प्रकाश-99.998, विकास कुमार ओझा-99.998, सक्षम राज-99.989, तनीश अग्रवाल-99.987, शीर्ष सेन-99.975
शिव रत्न ने 99.97 परसेंटाइल हासिल किया है. जेइइ मेन जून सत्र की परीक्षा में 872432 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
परीक्षा में 769589 अभ्यर्थी शामिल हुए. जून सत्र की परीक्षा 23 से 29 जून तक संचालित हुई थी .
इसके लिए राज्य के 10 जिलों (रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, कोडरमा, गिरिडीह, खइबासा और दुमका) में केंद्र चिह्नित थे.
इनमें से कुल 21666 अभ्यर्थियों को शामिल होनी थी , जबकि राज्यभर से 92% विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
जेइइ मेन जून सत्र के झारखंड टॉपर कुशाग्र ने बताया कि सत्र 2020-22 के दौरान ऑनलाइन क्लास ही एकमात्र विकल्प था. नियमित रूप से विषयवार पढ़ाई की
पढ़ाई में स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों ने नोट्स तैयार करने में मदद की. नियमित छह से सात घंटे की पढ़ाई करते हुए मॉडल पेपर और टेस्ट सीरीज हल करता था.
कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड टॉपर
क्लीक करें
से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें