JAC 12th Result 2022: 12वीं आर्ट्स में खूंटी जिले ने किया टॉप, देखिए डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट आप सभी जरूर देखे कौन सा जिला किस स्थान पर है

JAC 12th Result 2022: झारखंड राज्य एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. और साथ ही टॉपर्स लिस्ट और जिलेवार लिस्ट भी जारी किया गया  है।

झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने प्रेस कांफ्रेंस के मदद से जेएसी 12वीं ऑर्ट्स एवं कॉमर्स के नतीजे जारी किए गए हैं.

झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। (JAC 12th Result 2022). झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स

कॉमर्स संकाय के रिजल्ट आज जारी किए हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 1,90,813 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उसमें से 97.43% विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं।

वहीं  इंटर कॉमर्स में कुल 24,313 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, और जिनमें से 92.75% पास हुए हैं।

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 आर्ट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन खूंटी के विद्यार्थीयों  का रिजल्ट है. 99.27% पास प्रतिशत के साथ खूंटी टॉप पर हैं ,

जबकि 92.110 फीसदी के साथ पाकुड़ जिले सबसे अंतिम पायदान पर रहा है. वही देखने को झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 की बात करें तो जामताड़ा 98.180 फीसदी सफलता दर के साथ पहले नंबर पर है.

सबसे खराब प्रदर्शन गोड्डा जिले का रिजल्ड हैं . यहां पास प्रतिशत मजर 75 फीसदी  ही है. कला संकाय में जिला वार छात्रों का पास प्रतिशत

खूंटी- 99.27% लोहरदगा- 99.21% सिमडेगा- 98.93% हजारीबाग- 98.75% गुमला- 98.67% कोडरमा- 98.64% सरायकेला- 98.38% चतरा- 98.23% बोकारो- 98.07% लातेहार- 98.06%

वाणिज्य संकाय में जामताड़ा- 98.18% लोहरदगा- 97.14% लातेहार- 96.91% हजारीबाग- 96.87% कोडरमा- 96.33% गुमला- 96.07% खूंटी- 95.53% रांची- 95.53% पलामू- 94.80% पाकुड़- 93.81