Jac 12th Result 2022 Live: रिजल्ट जारी, आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी टॉपर रिजल्ट देखने का लिंक अगले स्लइड में
Jac 12th Arts Commerce Result 2022 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है.
राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
Jac 12th Arts Commerce Result 2022 Live Updates: जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा आज शाम 4:30 बजे की गई.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट जारी किया. इस साल इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे,
वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब कुछ ही देर में इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न 685 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी.
JAC इंटर आर्ट्स परीक्षा में 1,90,813 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे , जिनमें
1st – 94,495
2nd – 81,988
3rd- 3,190
इंटर आर्ट्स में कुल उतीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,79,683.
कॉमर्स का रिजल्ट एक नजर में
परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 23,722
1st - 18,252
2nd - 3,683
3rd - 66
कुल पास स्टूडेंट 22,001