जानें कैसा होता है J नाम वाले लोगों का स्वभाव, नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज जरूर पढ़े क्या है खास
नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है J नाम वाले लोगों का स्वभाव, वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम J से शुरू होता है,
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम J से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग कर्मठ व जुझारू होते हैं यानी कि यदि ये लोग एक बार किसी काम की शुरुआत कर दें तो उसे पूरा करने के बाद ही चैन की सांस लेते हैं.
J नाम की राशि वाले लोग पढ़ाई-लिखाई व अध्ययन कार्यों में ज़रा पीछे रहते हैं. लेकिन अपनी ज़िम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं.
समाज में इनकी एक अलग छवि होती है. लोग इन्हें बहुत प्यार व स्नेह देते हैं. साथ ही इन्हें समाज की पूरी जानकारी होती है. इनकी जीवनशैली काफ़ी आरामदायक और मौज-मस्ती भरी रहती है
यही वजह है कि ये अपने जीवन में प्रगति करते हैं.ये लोग अपने दोस्तों के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ रहते हैं. इनमें छल-कपट की भावना नहीं होती है. इस कारण इनके दोस्तों का ग्रुप काफ़ी बड़ा होता है.
करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर ये लोग बड़ी ही सजगता के साथ काम करते हैं. सफलता प्राप्त करने के लिए इन्हें बहुत ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. सामान्यतः इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
इनका कोई भी काम पैसों की वजह से प्रभावित नहीं होता है.इन लोगों का स्वास्थ्य ज़्यादा अच्छा नहीं रहता है. ये लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित ही रहते हैं.
J नाम वाले लोगों का स्वभाव
स्वभाव से ये लोग चंचल मन के होते हैं. आज़ादी से रहना इन्हें पसंद होता है. किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है.
ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं. इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये लोग इन सब चीज़ों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं.
ऐसे लोग मनमौजी किस्म के होते हैं.
पसंद-नापसंद के मामले में J नाम की राशि वाले लोग काफ़ी नखरे दिखाते हैं चूंकि इन्हें कोई भी चीज़ आसानी से पसंद नहीं आती है.
लेकिन जब भी पसंद आती है, तो उसे हासिल करने के लिए ये लोग पूरी जान लगा देते हैं. ये लोग स्वभाव से रोमांटिक भी बहुत होते हैं
इसीलिए प्रेम विवाह पर इनका भरोसा ज़्यादा होता है. अरेंज मैरेज करने वाले जे अक्षर वाले जातकों का वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.
J नाम वाले लोगों का स्वभावस्वभाव से ये लोग चंचल मन के होते हैं. आज़ादी से रहना इन्हें पसंद होता है. किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है.
ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं. इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये लोग इन सब चीज़ों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं.
ऐसे लोग मनमौजी किस्म के होते हैं.
पसंद-नापसंद के मामले में J नाम की राशि वाले लोग काफ़ी नखरे दिखाते हैं चूंकि इन्हें कोई भी चीज़ आसानी से पसंद नहीं आती है.