HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99 फीसद अंक लेकर प्रियंका और देवांगी ने किया टॉप रिजल्ट का लिंक अंतिम स्लाइड में

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (HPBOSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है.

रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्रों को बड़ी ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था और छात्र HPBOSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं.

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (HPBOSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है.

रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्रों को बड़ी ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था और छात्र HPBOSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं

छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. HPBOSE रिजल्ट के बारे में ताजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें

HPBOSE 10th result 2022 में कुल 87.5% छात्र पास हुए हैं. HPBOSE 10th result 2022 में टॉप 10 की बात करें तो उसमें 67 लड़कियां और 10 लड़के शामिल हैं

कुल 77 छात्र टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे. इनमें से भी 11 छात्र सरकारी स्कूलों के और 66 प्राइवेट स्कूलों के हैं.

HPBOSE 10th result 2022 में प्रियंका और देवांगी शर्मा ने टॉप किया, दोनों को 693 अंक हासिल हुए, जो कुल 99 फीसद अंक हैं.

HPBOSE की 10वीं की परीक्षा में कुल 90 हजार 375 छात्र बैठे थे. जिसमें से 78 हजार 573 छात्र पास हुए हैं. 9 हजार 571 छात्र फेल हुए.

पिछले पांच सालों के HPBOSE Clas 10 result पर नजर डालें तो पिछले साल यानी 2020-21 में 100 फीसद छात्र पास हुए थे,

जबकि इस वर्ष 87.5 फीसद छात्र ही पास हुए हैं. 2017-18 में 63.39%, 2018-19 में 60.79% और 2019-20 में 68.22% छात्र पास हुए थे.

HPBOSE 10th result 2022: 1409 छात्र कंपार्टमेंट आए हैं और उन्हें इसी साल एक बार फिर से उस विषय का एग्जाम देने का मौका मिलेगा, जिसमें वह फेल हुए हैं.

HPBOSE 10th Result 2022 जारी होने के बाद अब छात्र चाहें तो hpbose.org पर अपनी आंसर शीट का री-इवैलुएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 14 जुलाई तक 500 रुपये प्रति विषय चुकाने होंगे.

जो छात्र रीचैक करवाना चाहते हैं उन्हें प्रति विषय 400 रुपये चुकाने होंगे. याद रहे कि री-इवैलुएशन के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनके उस विषय में कम से कम 20 फीसद नंबर आए हों.

HPBOSE ने पहले ही साफ कर दिया था कि आज यानी बुधवार 29 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट करीब सुबह 11 बजे जारी किया गया

इसी के साथ छात्रों का रिजल्ट जानने का इंतजार भी खत्म हो गया. जब से यह जानकारी मिली कि आज हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी होगा,

इस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं hpbose.org results.gov.in results.nic.in