हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम में झारखंड की तीन बेटियां, सलीमा, संगीता और निक्की दिखाएंगी जलवा

Ranchi:-एक से 17 जुलाई तक नीदरलैंड और स्पेन में FIH महिला हॉकी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता खेली जाने वाली है. इसके लिये भारतीय महिला हॉकी टीम में धोनी के राज्य झारखंड की तीन बेटियों को भी शामिल किया गया है.

इनके नाम है निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी . झारखंड के हॉकी के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड के किसी खिलाड़ी का चयन हुआ है .

खूंटी जिला की रहने वाली निक्की प्रधान पूर्व में दो ओलंपिक पहले ही खेल चुकी हैं. सिमडेगा की सलीमा टेटे ने भी पिछले वर्ष टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम से खेल चुकी हैं.

महिला हॉकी खिलाड़ी इन्हीं दोनों के खातेमें झारखंड से ओलंपिक में खेलने का रिकॉर्ड बनाया है.संगीता कुमारी इसीवर्ष खेले गये जूनियर वर्ल्डकप में भारतीय जूनियर महिला हॉकीटीम का प्रतिनिधित्व कर भी चुकी हैं.

16 टीमों के बीच जोर आजमाइश वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में टोटल 16 टीमें भाग ले रही हैं. 16 टीमों को चार भागों  में बांटा गया है. हमारे भारतीय टीम इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चाइना के साथ पूल बी में है.

वर्ल्ड कप के लिए झारखंड के खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने सभी को बधाई देने के साथ खुशी  भी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम  में अब हमारे झारखंड राज्य के खिलाड़ी चयनित किए जा रहे हैं . यह समस्त झारखंड के लिए गौरव की बात है.

हमारे प्रशिक्षक और संघ के सभी पदाधिकारी लगातार मेहनत करते रहेंगे तो आने वाले दिन में और भी कई खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आएंगे. झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

इन प्रतिभाओं को बस सामने लाने की हमें जरूरत है. निचले स्तर से ही पारदर्शिता पूर्वक टीम के चयन करने की जरूरत है तो रिजल्ट इसी तरह बेहतर आएगा.

तीन खिलाड़ियों के चयन पर महासचिव विजय शकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, संयुक्त सचिव माइकल लाल, बिगन सोय, कोषाध्यक्ष असरिता लकड़ा समेत अन्य ने भी बहुत बधाई दी है.