Happy Chocolate Day 2018 Wishes Quotes: इन मेसेजे, शायरी से स्पेशल बनाएं अपना "चॉकलेट डे"
एक तरफ जहां तोहफे के रूप में दी गई चॉकलेट सामने वाले व्यक्ति के मूड को खुशनुमा बना देती है, वहीं जाने-अनजाने कारणों से रिश्तों में आई दरार भी भर जाती है।
एक तरफ जहां तोहफे के रूप में दी गई चॉकलेट सामने वाले शख्स के मूड को खुशनुमा बना देती है, वहीं जाने-अनजाने कारणों से रिश्तों में आई दरार भी भर जाती है।
"चॉकलेट डे" को सेलिब्रेट करने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी बाजार पूरी तरह से तैयार है। आज बाजार में तमाम तरह की चॉकलेट्स मौजूद होते हैं।
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,मतलब ये नहीं की रोज याद करना,बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे।हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने खुशियां लाया,
आओ मिलकर मनाएं इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इजहार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
हैप्पी चॉकलेट डे!