सोनोरा स्मार्ट डोड की देखभाल उसके पिता विलियम स्मार्ट ने कीथी एक दिन जब डोड प्रार्थना सभा में उपस्थित थी तो चर्च के बिशप ने माता की शक्ति पर धर्म उपदेश दिया।
सोनोरा स्मार्ट डोड इस उपदेश से काफी प्रभावित हुई और उस समय डोड ने मदर्स डे की तर्ज पर 'फादर्स डे' मनाने की सोची।
बाद में यही 19 जून 1909 को पहली बार डोड ने फादर्स डे मनाया। कब मनाया जाता है 'फादर्स डे' और क्या है
साल 1924 में तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने भी फादर्स डे को मंजूरी दी।उसके बाद से हर साल मनाया जाने लगा
इसके चार दशक बाद दूसरे राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने साल 1966 में भी यह घोषणा कि हर साल अब जून महीने के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' मनाया जाएगा।