Father's Day 2022: जानें, कब मनाया जाता है 'फादर्स डे' और क्या है इसका इतिहास जानें, कब मनाया जाता है 'फादर्स डे' और क्या है  

2022 Fathers Day Date in India इतिहासकारों के अनुसार फादर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहलेअमेरिका में हुई। 

ऐसा कहा भी जाता है कि अमेरिका की रहने वाली एक लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड ने फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले पेश किया था।

प्रत्येक साल जून महीने के तीसरे रविवार को ही 'फादर्स डे' मनाया जाता है। इस साल 19 जून को 'फादर्स डे' मनाया जायेगा। 

साल 1907 ईस्वी में पहली बार आधिकारिक रूप से 'फादर्स डे' मनाया गया था। जानें, कब मनाया जाता है 'फादर्स डे' और क्या है इसका इतिहास  के बारे में 

आधिकारिक रूप से 'फादर्स डे' शुरुआत साल 1910 में हुई थी। बल्कि 'फादर्स डे' मनाने की तिथि को लेकर जानकारों के बीच मतभेद है।

'मदर्स डे' की तरह पिता के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए 'फादर्स डे' यानी पिता दिवस मनाया जाता है। 

फादर्स डे' मनाने की कहानी कुछ इस तरह से है, सोनोरा स्मार्ट डोड जब बहुत छोटी थी तो उनकी मां की आकस्मिक निधन हो गया। 

सोनोरा स्मार्ट डोड की देखभाल उसके पिता विलियम स्मार्ट ने कीथी एक दिन जब डोड प्रार्थना सभा में उपस्थित थी तो चर्च के बिशप ने माता की शक्ति पर धर्म उपदेश दिया।

सोनोरा स्मार्ट डोड इस उपदेश से काफी प्रभावित हुई और उस समय डोड ने मदर्स डे की तर्ज पर 'फादर्स डे' मनाने की सोची।

 बाद में यही 19 जून 1909 को पहली बार डोड ने फादर्स डे मनाया। कब मनाया जाता है 'फादर्स डे' और क्या है  

 साल 1924 में तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने भी फादर्स डे को मंजूरी दी।उसके बाद से हर साल मनाया जाने लगा 

इसके चार दशक बाद दूसरे राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने साल 1966 में भी यह घोषणा कि हर साल अब जून महीने के तीसरे रविवार को 'फादर्स डे' मनाया जाएगा।