COMEDK UGET Result 2022: COMEDK रिजल्ट 2022 जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोर कार्ड, 2022 COMEDK UGET Result Declared

2022 COMEDK UGET Result Declared: परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना स्कोर कॉर्ड और रैंक सूची आधिकारिक वेबसाइट COMEDK.ORG पर विजिट करके चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली. 2022 COMEDK UGET Result Declared: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम, COMEDK रिजल्ट 2022 जारी कर दिये गये है

रिजल्ट की घोषणा 5 जुलाई को सुबह 11 बजे हुई. परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना स्कोर कॉर्ड और रैंक सूची आधिकारिक वेबसाइट COMEDK.ORG पर विजिट करके चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कर्नाटक प्रोफेशनल कॉलेज फाउंडेशन द्वारा स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए COMEDK रिजल्ट 2022 जारी किया है.

खास बात यह है कि COMEDK UGET स्कोर कार्ड केवल COMEDK कैंडिडेट लॉगिन विंडो के माध्यम से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता हैं.

इसके साथ ही लॉगिन विंडो तक पहुंचने के लिए, आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगा . गौरतलब है कि इसके पहले आंसर की जारी किये जा चुके है.

COMEDK Results 2022: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट कर्नाटक प्रोफेशनल कॉलेज फाउंडेशन COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

यहां आपको होमपेज पर, ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण भरकर सब्मिट कर दे .आपको  COMEDK UGET रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.comedk.org