College Admissions हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों ने पुराने सिस्टम से ही दाखिले होंगे , इस दिन से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
कॉलेजों ने अपने प्रोस्पेक्ट्स का प्रारूप तैयारी करदिया कॉलेजों ने पुरानी वार्षिक प्रणाली योजना में प्रोस्पेक्ट्स तैयारी कर लिए हैं पुरानी सिस्टम के अनुसार ही दाखिले लिए जाने कोलेकर अब कोई संशय नहीं है
हिमाचल प्रदेश कॉलेजों में नई शिक्षा नीति पर संशय ख़त्म हो गया है, विवि ने बताया कि नई शिक्षा नीति को इस सत्र से यूजी डिग्री कोर्स में लागू नहीं किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र (2022-23) में कॉलेजों में पुराने ईयर सिस्टम के तहत ही पहला साल में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
कॉलेजों ने पहले ही 10 जुलाई से पहला साल की प्रवेश प्रक्रिया और दूसरे और तीसरे सालके छात्रों की रोल ऑन एडमिशन की तैयारी शुरू कर दीथी 10जुलाई से कॉलेज प्रवेश के लिए ऑनलाइन सिस्टम खोलने की तैयारी में है
विवि के कुलपति और अधिष्ठाता अध्ययन ने नई शिक्षा नीति को भी लागू करने को आवश्यक तैयारी करने के लिए 6 महीना का समय दिए जाने की बात पहले हीकर दी थी।
डीन कमेटी के सुझावों के अनुसार विवि अपनी पूरी तैयारी होने के बावजूद कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं शिक्षक प्राचार्यों के पदों को भरकर नई शिक्षा नीति के लिए तैयारी करने को 6 महीना का समय दिए
आरकेएमवी, कोटशेरा कॉलेज भी दस से खोलेगा पोर्टल
राजधानी के कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी) की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रुचि रमेश ने कहा कि कॉलेज का प्रोस्पेक्टसों तैयार है।
यदि इसमें कोई बदलाव हो,तो उन्हें समय से किया जा सके। उधर राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा की प्राचार्य डा.अनुपम गर्ग ने बताया कि वार्षिक प्रणाली में ही यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की तैयारी कर दी गई है
यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फिलहाल एचपी बोर्ड से पास किये हुए विद्यार्थी ही पात्र होंगे। सीबीएसई और आईएससी के 12वीं के नतीजे घोषित होने में अभी और समय लग सकता है।