नेपाल को दोनों हाथों से लूट रहा है चीन! ड्रैगन के रहस्यमयी जाल में उलझ गया पर्यटन उद्योग

श्रीलंका का हाल देखने के बाद नेपाल के लोग भी चीन के रहस्यमयी हथकंडों से डरे हुए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन बहुत ही गोपनीय तरीके से नेपाल के पर्यटन उद्योग पर कब्जा करता जा रहा है।

कोरोना महामारी ने उसे और भी ज्यादा मौका दिया है।

चीनी व्यापारियों की वजह से नेपाल को कई तरफा झटका लग रही है।

एक तो पर्यटन व्यवसाय उसके हाथों से निकलते जा रहे है, ऊपर से चीन की संदिग्ध वित्तीय लेन-देन का तरीका भी उसके खजाने को नुकसान पहुंचया रहे है।

नेपाल के पर्यटन उद्योग पर ड्रैगन का डाका ,समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर हब की एक रिपोर्ट के हवाले से जो कुछ बताया है, उससे यही लग रहा है।

हिमायली देश नेपाल के पर्यटन उद्योग को चीन ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में लेने की साजिश रच दिया है।

इसके मुताबिक चीन भारत के पड़ोसी देश के टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में गैर-कानूनी निवेश में लगा हुआ है।

दरअसल, चीन के निवेशकों ने काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बेहतरीन होटलों और कई सारी निर्माण परियोजनाओं में हाथ लगा दिये है,

नेपाल को दोनों हाथों से लूट रहा है चीन

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें