Chakulia : चाकुलिया के शांतिदेवी सरस्वती शिशु विद्यामंदिर स्कूल में गुरुवार को समारोह आयोजित कर मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती और विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रवींद्रनाथ झुनझुनवाला भी उपस्थित थे.

अतिथियों ने ही दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. विधायक समीर महंती ने बताया कि विद्यार्थी अनुशासित होकर मन से पढ़ाईमें ध्यान दिया करें.

शांति देवी सरस्वती शिशु मंदिर ग्रामीण इलाके के बच्चों कोअच्छी शिक्षा दे रहा है. शिक्षित होने के साथ-साथ विद्यार्थी बेहतर नागरिक भी बनें.

विधायक के हाथों से विद्यालय के प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर को सम्मानित किए गए. टॉपर विद्यार्थियों के अभिभावको को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में विद्यालय की बहनों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के दिखाए इस मौके पर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष संध्या रानी सरदार, दिनेश सिंह, कमल खंडेलवाल, प्रभात झुनझुनवाला

लक्ष्मी नारायण दास, रामाकांत शुक्ला, अमित कुमार भारतीय, सुमित लोधा, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कांत प्रमाणिक, विद्यालय के आचार्य अरुण महतो,

राजीव रंजन,लक्ष्मी सिंह, बंदना दास, सीमा पांडेय, नमीता राउत, धरित्री महतो, तापस बेरा समेत विद्यालय के भैया और बहन उपस्थित थे.