CBSE 10th and 12th Results 2022: अब रिजल्ट की बारी, 4 जुलाई को दसवीं,10 जुलाई को आ सकते हैं 12वीं के रिजल्ट, तैयार रहें रिजल्ट देखने के लिए
CBSE 10th and 12th Results 2022: सीबीएसई की ओर से दसवीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वर्ष 2022 की परीक्षा का परिणाम (CBSE Results 2022) जुलाई के पहले पखवाड़े में जारी कर दिया जाएगा।
सीबीएसई सूत्रों के अनुमार, 4 जुलाई को सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th Results 2022) जारी किए जाएंगे।
वहीं, 10 जुलाई को 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Results 2022) घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर जल्द ही बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी।
सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर देश के तमाम राज्यों में इंतजार हो रहा है। अधिकांश राज्यों ने 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
सीबीएसई रिजल्ट पर सबकी निगाहें हैं, ताकि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कराया जा सके। सीबीएसई की परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित कराया गया है।
टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में हुई थी। वहीं, कक्षा दसवीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून माह के बीच हुआ था।
टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में हुई थी। वहीं, कक्षा दसवीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून माह के बीच हुआ था।
सीबीएसई की ओर से परीक्षा समाप्ति के बाद दावा किया गया था कि 20 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा परीक्षार्थी कर रहे हैं।
चार लाख से परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब चार लाख परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार है।
यूपी से करीब पौने दो लाख और उत्तर प्रदेश में सवा दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आना है।