26 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कर घूमने जाएं थाइलैंड और सिंगापुर, जल्द खत्म हो रहा है ऑफर

वियतजेट ने गोल्डन वीक के तहत घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर धमाकेदार ऑफर दिया है.

कंपनी मात्र 26 रुपये में कई एशियाई देशों की टिकट दे रही है. हालांकि, ये ऑफर बेहद लिमिटेड पीरियड के लिए है और जल्द ही खत्म हो जायेगा .

आपसे कोई कहे कि आप 26 रुपये की प्लेन टिकट लेकर विदेश यात्रा कर सकते हैं तो क्या आप विश्वास करोगे? शायद नहीं. लेकिन ये बिलकुल सच है

वियतनाम की एयरलाइन्स वियतजेट (vietjet) एक ऑफर लेकर आई जिसके तहत आप 7,700 वियतनामी डोंग में घरेलू के साथ-साथ अतंरराष्ट्रीय उड़ानों में टिकट बुक कर सकते हो .

वियतनाम की करेंसी भारत के मुकाबले कमजोर है तो 7,700 वियतनामी डोंग अपनी करेंसी में 26 रुपये के लगभग होते हैं.

वियतजेट यह ऑफर "चीनी वैलेंटाइंस डे" के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर लेकर आई है.

आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत बुकिंग का आखिरी तारिक13 जुलाई 2022 है. यह बुकिंग 7 जुलाई को शुरू हुई थी. बता दें कि कंपनी गोल्डन वीक के तहत प्रमोशनल टिकट्स दे रही है.

कब और कहां से फ्लाइट यात्री 13 जुलाई तक टिकट बुक कर सकते हैं. यह टिकट 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक के लिए बुक होंगी. गौरतलब है कि इसमें नेशनल हॉलीडे शामिल नहीं है

आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों में रूट्स पर टिकट बुक सकते हैं.

वियतजेट नई दिल्ली/मुंबई-हनोई और नई दिल्ली/मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी सहित वियतनाम और भारत के बीच चार सेवाएं संचालित करती है.

इन रूट्स पर हर सप्ताह 3-4 फ्लाइट्स चलती रहती हैं. कंपनी ने 3 जून और 4 जून से क्रमशः मुंबई-हनोई मार्ग और मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर नई उड़ानों की घोषणा कर दी थी.

मुंबई-फू क्वोक रूट पर 9 सितंबर 2022 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 4 साप्ताहिक उड़ानें शुरू होगी.

नई दिल्ली और फू क्वोक के बीच सेवाएं भी 9 सितंबर, 2022 से ही शुरू होंगी. यह फ्लाइट प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होंगी.

वियतजेट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये प्रमोशनल टिकट्स वियतनाम में घरेलू रूट्स और अंतरराष्ट्रीय रूट्स दोनों पर लागू होंगे.

 भारत, कोरिया गणराज्य, जापान, इंडोनेशिया (बाली), थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया में आकर्षक जगहों के लिए हैं. उड़ान की अवधि 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च, 2023 तक की होगी

आपको बता दें कि आप इन टिकटों को वियतजेट की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप्स अथवा फेसबुक के बुकिंग सेक्शन  पर जाकर भी टिकट्स खरीदा जा सकता है।

26 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कर घूमने जाएं थाइलैंड और सिंगापुर

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें