हर्ष कुमार साव 400 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा , मो फैयाज 399 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा , संजना कुमारी 398 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही , किसन कुमार 392 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रहा।
इशरत खातून 384 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर रहे , निधि रानी 382 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहीं , निशा कुमारी 378 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर और फैजान अली 377 अंक प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहे।
और वहीं पर वाणिज्य संकाय में सोनू कुमार ने 432 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का टॉपर का रहा, हुसैन अहमद 415 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा , शिवानी कुमारी 352 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
योगेश कुमार यादव ने के 341 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा , आकांक्षा कुमारी 334 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहे , संतोष कुमार यादव 332 अंक प्राप्त कर छठे स्थान पर रहा।
अफजल अंसारी 327 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर रहे,सुभाष कुमार 318 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहे,आसिफ अहमद 303 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर और सचिन राणा 301 अंक प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहे।
महाविद्यालय के सचिव प्रेमचंद देव, प्राचार्य शंकरचंद्र पाठक, परीक्षा नियंत्रक भुनेश्वर प्रसाद वर्मा और शिक्षक प्रतिनिधि ने महाविद्यालय के अच्छे रिजल्ट के लिए ,
सभी विद्यार्थियों को शुभकामनों के साथ उनकी आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय में वैसे विद्यार्थियों को तलाश कर बेहतर शिक्षा देने का काम करते है,जिन्हें बड़े महाविद्यालयों में नामांकन नहीं होता है ,हमारे महाविद्यालय में अध्ययन कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अंक लाते है।