कैसे बनें सफल छात्र जानिए कुछ आसान टिप्स

क्योंकि इन्हें जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना कुछ नहीं हो सकता

1.जिम्मेदार व सक्रिय:-  अगर आप क्लास में नियमित व सक्रिय हैं तो कम पढ़कर भी आप अच्छे मार्क्स ला सकते है

2. शैक्षणिक लक्ष्य :- अब समय आ गया है कि आप खुद से सवाल करें आप कहां हैं? क्या इससे बेहतर और कोई जगह है?

3. सवाल करें :- अगर आप सच में ज्ञान पाना चाहते हैं तो सवाल पूछिए।

टॉपर बनने की महत्वपूर्ण टिप्स इन्हें जाना हर विद्यार्थी के लिए जरूरी है

4. स्टूडेंट और प्रोफेसर एक टीम : मान लीजिए कि स्टूडेंट और प्रोफेसर एक टीम की तरह काम करती है। आपके प्रोफेसर भी वही चाहते हैं जो आप चाहते है।

इनको भी जानना बहुत जरूरी है एक विद्यार्थी के लिए

इनको भी जानना बहुत जरूरी है एक विद्यार्थी के लिए

5. क्लास में पीछे बैठने से बचें :  यह असक्रिय को दर्शाता है। पीछे बैठने से आप अपने प्रोफेसर के डायरेक्ट संपर्क में नहीं रहेंगे।

6. नोट्स का प्रयोग करें :  सफल छात्र हमेशा अच्छे नोट्स का प्रयोग करता है। जो सरल, व्यवस्थित और पढ़ने में आसान हो।

7. ज्यादा न पढ़ें :  एग्जाम के समय जरूरत से ज्यादा न पढ़ें।

कभी भी परीक्षा के समय विद्यार्थी को ज्यादा नहीं पढ़ना चाहिए

अपनी सेहत पर भी ध्यान दें l

अपनी सेहत पर भी ध्यान दें l

परीक्षा के दिनों में यदि सेहत खराब हो जाएगी तो एग्जाम भी नहीं दे पाएंगे, उन्हीं का करियर ख़राब होगा 

अच्छी नींद लें l

विद्यार्थी को परीक्षा के दिनों में अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि सेहत को भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।