जेईई-मेन जून का रिजल्ट 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में स्कोर जारी किया है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी के अनुसार एडमिशन तय होगा।

इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा देने के  विद्यार्थियों के पास 2 विकल्प है। जेईई मेन-1 में 99 पर्सेन्टाइल से अधिक वाले  विद्यार्थी काे एडवांस्ड की तैयारी पर फोकस कर देना चाहिए।

99 से 98.5 पर्सेन्टाइल स्कोर के बीच वाले विद्यार्थी जेईई-मेन दे सकते हैं या एडवांस्ड की तैयारी भी कर सकते हैं।

96 से कम पर्सेंटाइल वाले विद्यार्थी जुलाई में होने वाली जेईई-मेन-2 के साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी फोकस रखें।

99-98 पर्सेन्टाइल - इन्हें टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर,

ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावना है। इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर और  दुर्गापुर भी शामिल हैं।

98-96 पर्सेन्टाइल - टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी

जिसमें नोर्थ ईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी

एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकते है।

जेईई मेन-1 में बेहतर रिजल्ट के 3 कारण

से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें