LPU Sets Placement Record:2021, 2022 में एलपीयू के 383 छात्रों का प्लेसमेंट, 10 से 64 लाख तक का पैकेज

एलपीयू हमेशा से ही अपने बेहतरीन प्लेसमेंट्स के लिए ही जाना जाता हैं और इस साल एलपीयू ने एक और प्लेसमेंट बेंचमार्क बनाया है।

एलपीयू के कई सारे छात्रों का ड्रीम और सुपर ड्रीम जॉब्स में प्लेसमेंट्स हुआ है। साल 2021, 2022 में न सिर्फ सबसे ज्यादा छात्रों को टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट्स मिला है,

बल्कि एलपीयू के 383 छात्रों को 10-64 लाख रुपये प्रति वर्ष का भी प्लेसमेंट मिला है। गूगल जैसी कंपनी में एलपीयू से बीटेक Computer Science ट्रेड से उत्तीर्ण छात्र हरे कृष्णा को 64 लाख रुपये का,

जबकि एलपीयू के ही 2022 बैच के छात्र अर्जुन को AI/MLडोमेन में 62.72 लाख रुपये के पैकेज का जॉब मिला है।

ये दोनों बेंगलुरु ऑफिस में जॉब करेंगे। इसी तरह अमेजन ने यहां के छात्रों को 46.4 लाख के पैकेज पर जबकि पालो ऑल्टो जैसी बड़ी कंपनियों ने यहां के छात्रों को 49.4 लाख के पैकेज पर जॉब दिया है।

LPU के छात्रों द्वारा इतने बेहतरीन पैकेज प्राप्तकरने केबारे में बताते हुए एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने कहा,LPU अपने यहां के छात्रों के प्लेसमेंट्स के लिए बेस्ट कंपनियों को आकर्षित करती है

एलपीयू के छात्र अपने क्षेत्र में मॉर्डन टेक्निकल स्किल्स से लैस हैं, चाहे वह AI हो या ब्लॉकचेन या IOT या 3 डी प्रिंटिंग या सस्टेन आर्किटेक्चर हो।

सत्र 2021, 2022 के लिए बड़ी कंपनियां जैसे कॉग्निजेंट ने अकेले ही 1410+ छात्रों, कैपजेमिनी कंपनी ने 770+ छात्रों को, विप्रो ने 450+ छात्रों को, एल एंड टी टेक्नोलॉजी कंपनी ने 550+ छात्रों को,

एलपीयू कैंपस में 28 राज्यों और 50 से ज्यादा देशों से छात्र है, जो एलपीयू को एक ऐसा विश्वविद्यालय बनाता है जहां छात्र भारत में रहते हुए रियल ग्लोबल एक्सपोजर प्राप्त कर सकते हैं।

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में मिला 36वां स्थान एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें। https://bit.ly/3MYHJz9