Topper Kaise Bane 20 Tips | टॉपर कैसे बने?

Topper Kaise Bane 20 Tips | टॉपर कैसे बने? एक छात्र को सफल छात्र बनने के लिए बौद्धिक क्षमता नजरिया व्यवहार इन सभी का मेल मिला होना बहुत जरूरी है l कैसे बने सफल छात्र जानिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

Topper Kaise Bane 20 Tips  टॉपर कैसे बने?

1. छात्र का जिम्मेदार हुआ सक्रिय होना:- अगर छात्र क्लास में नियमित रूप से आता है और वह सक्रिय रहता है तो काम पढ़कर भी छात्र परीक्षाओं में अच्छे नंबर ला सकते हैं, या तो कहें कि छात्र क्लास में समय को सोकर बिताएं यह सक्रिय होकर बीता है, उन्हें तो क्लास में बैठना ही पड़ेगा उससे अच्छा है कि वह क्लास में सक्रिय होकर रहे और हमेशा साथ रहे और कुछ नया सीखने के लिए हमेशा उत्साहित रहे |

अगर इस तरह छात्र एक्टिव रहे तो उन्हें परीक्षा के दिनों में दिन-रात पढ़ने की कोई जरूरत नहीं होगी वह कम अध्ययन करके भी अच्छा नंबर ला सकता है |

2. छात्र का शैक्षणिक लक्ष्य का होना:- छात्र का शैक्षणिक लक्ष्य क्या होना उसके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, बिना लक्ष्य बनाएं वह कभी अपने टारगेट तक नहीं पहुंच सकता है, इसलिए उन्हें अपना लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए l

छात्र को अपने आप से सवाल करना चाहिए कि वह कहां है, और क्या कर रहा है क्या हुआ अभी बेहतर है, उन्हें अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि वह किस स्थान पर स्थित है, उन्हें हमेशा कोशिश करते रहना है, और अपने आप से सवाल पूछते रहना है, इन सवालों में कॉलेज लाइफ की सफलता छुपी होती है, अगर या लक्ष्य छात्र खुद की हैं तो वह खुद ही इन सवालों के जवाब हो जाएंगे और आगे बढ़ेंगे |

3. छात्र सवाल करें:- अगर छात्र को जिंदगी में कुछ सीखना है या ज्ञान प्राप्त करना है या ग्राम ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमेशा उन्हें सवाल पूछते रहना चाहिए चाहे वह अपना दोस्त हो या अपना टीचर ही क्यों ना हो सवाल पूछने से छात्रा को 2 फायदे होते हैं पहला छात्रा अपने शिक्षक पर ध्यान देता है, और दूसरा छात्र को भी उनका शिक्षक ध्यान देता है, जिस तरह छात्राएं छात्र बन सकते हैं और जीवन में जो कुछ करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं इसलिए छात्रा को कभी भी सवाल पूछने से पीछे नहीं हटना चाहिए किसी भी प्रकार का सवाल यदि मन में हो तो उन्हें अपने दोस्तों के साथ या शिक्षक से पूछ कर उनका सॉल्यूशन पा लेना चाहिए I

4. प्राथमिकता दें:- विद्यार्थी की यह एक ऐसी कला है जिसमें कुछ ही छात्र महारत हासिल कर सकते हैं। एक बार जब आप प्रासंगिक और अप्रासंगिक कार्यों के बीच के अंतर को जान लेते हैं, तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में असानी से सक्षम हो जाएंगे।

5. छात्र और शिक्षक की मित्रता :- यदि छात्र अपने शिक्षक को गुरु या मित्र के रूप में देखता है और उसी तरीका का व्यवहार करता है तो उन दोनों के बीच का संबंध बहुत अच्छा होता है और विद्यार्थी को कुछ भी सीखने के लिए मौका मिलता है, और शिक्षक भी उनके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रकार की सवालों का जवाब देते हैं इससे छात्र की नॉलेज में काफी वृद्धि होती है इसलिए छात्र और शिक्षक का तालमेल का होना बहुत जरूरी है l

5. क्लास रूम में पीछे बैठने से बचे:- यदि छात्र क्लास रूम में पीछे की ओर बैठता है तो यह स्थिति उनकी और सक्रियता को दर्शाता है, पीछे बैठने से आपको प्रोफेसर या शिक्षक डायरेक्ट संपर्क नहीं कर पाते हैं के साथ आपको भी यानी छात्र को भी शिक्षक की आवाज बढ़िया से सुनाएं नहीं देता है कि वह क्या समझा रहा है पीछे बैठने के कारण विद्यार्थी को कुछ भी विषय पूरी तरह से समझ में नहीं आती है, इसलिए छात्र को हमेशा आगे बैठने को ही सोचना चाहिए ताकि छात्र और शिक्षक के बीच का आकर्षण बना रहे।

6. स्मार्ट वर्क करें, कठिन नहीं:- school टॉपर या Exams टॉपर बनने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण एवं अच्छा टिप्स में से एक है। कम पढ़ना और कई books पढ़ने की तुलना में बहुत अधिक फायदेमंद है क्योंकि यह आपको एक ठोस आधारभूत तरीका है।

7. नोट्स का प्रयोग करें:- विद्यार्थी को शिक्षक द्वारा पार्ट वाइज कराए गए नोट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षक इस नोट में सरल भाषा में विद्यार्थियों को समझाया हुआ रहता है जिसे विद्यार्थी यदि अध्ययन करता है तो उन्हें आसानी से समझ में आ जाता है, इसलिए अच्छा मार्क्स लाने के लिए नोट का प्रयोग करना चाहिए l

8. गलती करना मनुष्य जीवन का स्वभाव है:- विद्यार्थी को टॉपर बनने के लिए यह एक महत्वपूर्ण टिप क्यों है इसका कारण यह है कि यह हमें इस तथ्य की याद दिलाता है, कि हम इंसान हैं और इंसान गलतियां करते हैं। लेकिन अपनी कमजोरियों पर काम करने के बाद ही टॉप पर पहुंच पाना संभव हैं।

9. ज्यादा ना पड़े पढ़ें:- एग्जाम के समय जरूरत से ज्यादा कभी भी नहीं पढ़ना चाहिए सफल छात्र यह बात अच्छी तरह से जानता है, कि समय-समय पर किया गया अध्ययन केवल एग्जाम के समय जरूरत से ज्यादा रखने से कहीं बेहतर है, परीक्षा के समय रात रात भर जब कर पढ़ना और एक साथ कई पुस्तकें पढ़ना उनके लिए घातक हो सकता है इसलिए पहले से ही एग्जाम की तैयारी करना चाहिए और अच्छे नंबर लाने के लिए पहले से ही उन्हें नोट का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए इस तरह से करके और परीक्षा में अच्छा नंबर लग सकता है |

अन्य महत्त्वपूर्ण टिप्स :-

लगातार निर्धारित समय पर पढ़ाई करें
हर रोज नया सीखना/समझना का प्रयास करें
स्मार्ट स्टडी करें
नोट्स पर ध्यान दे
हर टॉपिक को चैप्टर वाइज समझें
हमेशा रीवीजन करते रहें
प्रश्न पूछने में कभी भी संदेह न करें
मॉक टेस्ट/मॉडल पेपर के सवालों को हल करते रहें
कठिन सवालों पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं करें
अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे
आपको सभी विषयों को प्राथमिकता देना है
अपनी पुरानी गलतियों से हमेशा सीखना है
सुनने की आदत डालना है
मेडिटेशन रहना है
कभी भी क्लास में पीछे नहीं बैठने बैठना है
ध्यान हटाने वाली चीजों से हमेशा दूर रहें
कमजोर विषयों पर भी ध्यान देना जरुरी है
अपनी हैंडराइटिंग को भी सुधार करने की कोशिश करें
ऑनलाइन वीडियो के द्वारा भी टॉपिक को समझने कोशिश करें
आलस से पढाई कभी नहीं करेंjac