Top MCQs Class 8 Science Chapter 12 घर्षण Ncert Solutions, घर्षण बल क्या हाई, घर्षण के लाभ, घर्षण क्या हाई, घर्षण के प्रकार, घर्षण के नियम लिखिए, घर्षण class 8, घर्षण meaning in english, घर्षण बल के हानि, घर्षण से हानि, घर्षण बिजली हिंदी में
Top MCQs Class 8 Science Chapter 12 घर्षण Ncert Solutions
सवाल 1. जब कोई सामान गतिमान नहीं होती है, तो घर्षण कहलाता है?
(a) लोटनिक घर्षण
(b) सर्पी घर्षण
(c) स्थैतिक घर्षण
(d) कोई नहीं
Ans:- (c)
सवाल 2. हवा कैसी होती है ?
(a) हल्की
(b) विरल
(c) (a) ओर (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
सवाल 3. वैज्ञानिकों को वस्तुओं के वशिष्ट आकृतियों के संकेत कहाँ से मिलती हैं ?
(a) नासा से
(b) विज्ञान से
(c) प्रकृति से
(d) मनुष्य से
Ans:- (c)
सवाल 4. विज्ञान ने गैसों तथा द्रव्यों को क्या नाम दिया है ?
(a) तरल
(b) ठोस
(c) जटिल
(d) नरम
Ans:-(a)
सवाल 5. साबुन के फर्श पर गति करना कठिन होता है ,क्योंकि:-
(a) घर्षण बढ़ता है
(b) घर्षण कम हो जाता है
(c) ए और बी दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-(b)
सवाल 6. किस बल के कारण फ़र्श पर लुढ़कती हुई गेंद कुछ घंटो बाद अपने आप रुक जाती है ?
(a) चुम्बकीय ब
(b) विदयुत बल
(c) घर्षण बल
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (c )
सवाल 7. हम किसी मशीन के गतिशील पुर्जों के बीच में क्या लगाते हैं ?
(a) तेल
(b) ग्रिस
(c) ग्रेफाइट
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
सवाल 8. किसी वस्तु को दूसरी वस्तु पर लोटन करना कैसा रहता है ?
(a) आसान
(b) मुश्किल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
सवाल 9. निम्नलिखित में से कौन -सा लोटनिक घर्षण का लाभ है?
(a) तेज गति
(b) घर्षण को कम करें
(c) गर्मी उत्पन्न करें
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)
सवाल 10. घर्षण किस कारण से होती है ?
(a) दो पृष्ठों की अनियमिताओं के कारण
(b) दो पृष्ठों की नियमिताओं के कारण
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
सवाल 11. कौन- सी प्रक्रिया में ऊर्जा का क्षय होती है ?
(a) तरल में गत
(b) घर्षण बल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Top MCQs Class 8 Science Chapter 12 घर्षण Ncert Notes
सवाल 12. बॉल बेयरिंग का उपयोग किन चीजों में करते है ?
(a) छत के पंखों में
(b) साईकिलों में
(c) नाभि (हब)
(d) उपरोक्त सभी
Ans:-(d)
सवाल 13. जब एक सामान किसी दूसरी वस्तु के पृष्ठ पर लुढ़कती है, तो उसकी गति के प्रतिरोध को क्या कहते हैं ?
(a) लोटनिक घर्षण
(b) सथैतिक घर्षण
(c) सर्पी घर्षण
(d) कर्षण
Ans:-(a)
सवाल 14. घर्षण के कारण कौन -सी वस्तुएँ घिस जाती हैं ?
(a) पेंच फुय्व
(b) बॉल
(c) जूतों के सोल
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
सवाल 15. घर्षण कम करने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं ?
(a) सथैतिक
(b) स्नेहक
(c) सर्प
(d) कर्षण
Ans:- (b)
सवाल 16. तरल द्वारा लगाए गए घर्षण बल को क्या कहा जाता हैं ?
(a) कर्षण
(b) लोटनी घर्षण
(c) सर्पी घर्षण
(d) स्थैतिक घर्षण
Ans:- (a)
सवाल 17. निम्नलिखित में से कौन- सा कम घर्षण उत्पन्न करता है?
(a) लोटनिक घर्षण
(b) सर्पी घर्षण
(c) स्थैतिक घर्षण
(d) सभी समान हैं
उत्तर- (a)
सवाल 18. उल्का और शूटिंग सितारों की बौछार की क्या कारण होती है ?
(a) हवा का घर्षण
(b) कार्बन डाइऑक्साइड का घर्षण
(c) अंतरिक्ष यान का घर्षण
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (a)
सवाल 19. टायरों की तलियों को खाँचेदार बनाकर घर्षण……किया जाता हैं ?
(a) अधिक
(b) कम
(c) बहुत कम
(d) बहुत अधिक
Ans:- (a)
सवाल 20. अधिकतर मशीनों में,……..का उपयोग करके घर्षण को कम किया जा सकता है।
(a)बाल बेयरिंग
(b) विद्युत बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) पेशीय बल
Ans:-(a)
सवाल 21. कौन से वाहनों के टायर खाँचेदार होती हैं ?
(a) कारों के
(b) ट्रकों के
(c) बुलडोजरों
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
सवाल 22. घर्षण बल एक प्रकार का होता है:-
(a) चुंबकीय बल
(b) संपर्क बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(b)
सवाल 23. तरल में कौन- सा गति कर सकता हैं ?
(a) मछलियाँ
(b) पक्षी
(c) (a) और (b)
(d) कोई नहीं
Ans:- (c)
Top MCQs Class 8 Science Chapter 12 घर्षण Ncert notes in hindi
सवाल 24. अधिकांश मशीनों में सर्पण घर्षण को लोटन में किसके प्रयोग से प्रतिस्थापित किया है ?
(a) स्नेहक
(b) पाउडर
(c) बाल बेयरिंग
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (c)
सवाल 25. बर्फ पर चलने पर आप फिसल जाएँगे क्योंकि :-
(a) घर्षण अधिक होगा
(b) घर्षण कम होगा
(c) सावधानीपूर्वक नहीं चलने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:- (b)
सवाल 26.4 बच्चों को लोटनिक, स्थैतिक, सर्पी घर्षण के कारण घटते क्रम में बलों को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया। उनकी व्यवस्था नीचे दी गई है। सही कथन चुनें।
(a) लोटनिक, स्थैतिक, सर्पी
(b) लोटनिक, सर्पी, स्थैतिक
(c) स्थैतिक, सर्पी, लोटनिक
(d) सर्पी, स्टैटिक, लोटनिक
Ans:- (c)
सवाल 27. घर्षण बल सदैव गतिशील वस्तु की किस दिशा में लगती है ?
(a) गति की दिशा में
(b) विपरीत दिशा में
(c) उधर्वाधर दिशा में
(d) (a) और (b) दोनों
Ans:- (b)
सवाल 28. कबड्डी वाले खिलाड़ी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने हाथेली पर क्या रगड़ते हैं ?
(a) तेल
(b) मिट्टी
(c) साबुन
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:- (b)
सवाल 29. तरल घर्षण को कम करने की सही आकृति क्या है ?
(a) आयताकार
(b) वर्गाकार
(c) सरल रेखा
(d) वृतीय ।
Ans:-(d)
सवाल 30. तैलीय सतह से:-
(a) घर्षण अधिक होगा
(b) घर्षण कम होगा
(c) घर्षण बिलकुल नहीं होता है
(d) घर्षण क प्रभाव नहीं पड़ता है।
Ans:- (b)
सवाल 31. जिस द्रव के उपयोग से घर्षण कम हो जाता है, उसे क्या कहते है?
(a) तरल घर्षण
(b) लोटनिक घर्षण
(c) सी घर्षण
(d) स्थैतिक घर्षण |
Ans:- (a)
सवाल 32. घर्षण को कम करने के लिए कैरम बोर्ड पर क्या छिड़का जाता हैं ?
(a) महीन पाउडर
(b) तेल
(c) मोम
(d) पानी
Ans:- (a)
सवाल 33. घर्षण हमेशा:-
(a) हानिकारक है
(b) लाभदायक है
(c) ना हानिकारक और ना लाभदायक
(d) कुछ मामलों में हानिकारक तथा कुछ मामलों में लाभदायक होता है ।
Ans:-(d)
सवाल 34.इसमें से कौन घर्षण है ?
(a) स्थैतिक
(b) लोटनि
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- a और b दोनों
सवाल 35. टायर के तलियों की गोटी:-
(a) घर्षण बढ़ाता है
(b) घर्षण घटता है
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) इनमें कोई नहीं।
Ans:- (a)
सवाल 36. लोटन क्या कम कर देता हैं ?
(a) घर्षण
(b) ऊष्मा
(c) ऊर्जा
(d) विद्युत बल
Ans:-(a)
सवाल 37. कैरम बोर्ड पर पाउडर छिड़कने से घर्षण क्या हो जाता है?
(a) अधिक
(b) कम
(c) अधिक तथा कम दोनों
(d) इनमें कोई नहीं ।
Ans:- (b)
सवाल 38. यदि हम दरवाजों के कब्जों पर तेल लगा दें, तो घर्षण:-
(a) बढ़ जाएगा
(b) कम हो जाएगा
(c) बिल्कुल समाप्त हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Ans:- (b)
सवाल 39. तरल में कौन गति करता हैं ?
(a) मछलियाँ
(b) पक्षी
(c) मछलियाँ और पक्षी
(d) कोई नहीं
Ans:- (c)
सवाल 40. जब एक दूसरे के संपर्क में आए हुए पृष्ठ सापेक्ष गति करें या गति करने की प्रवृत्ति रखें तो घर्षण का बल:-
(a) केवल तभी कार्य करता है जब वस्तुएँ ठोस हों
(b) केवल तभी कार्य करता है जब दोनों वस्तुओं में से एक द्रव हो
(c) केल तभी कार्य करता है जब दोनों वस्तुओं में से एक गैसीय हो
(d) इस पर निर्भर नहीं करता कि वस्तुएँ ठोस, द्रव या गैसीय है
Ans:-(d)
Top MCQs Class 8 Science Chapter 12 घर्षण notes in hindi
सवाल 41. किस बल के कारण फ़र्श पर लुढ़कती हुई गेंद कुछ समय बाद अपने आप रुक जाता है ?
(a) चुम्बकीय बल
(b) विदयुत बल
(c) घर्षण बल
(d) चुम्बकीय बल और विदयुत बल
Ans:- (c)
सवाल 42. एक ही प्रारंभिक चाल से चलती हुई कोई खिलौना गाड़ी सबसे अधिक दूरी चलेगी:-
(a) मिट्टी की कच्ची सतह पर
(b) पॉलिश की हुई संगमरमर की सतह पर
(c) सीमेंट की पक्की सतह पर
(d) ईंटों की सतह पर।
Ans. (b)
सवाल 43. घर्षण हमेशा:-
(a) हानिकारक है
(b) लाभदायक है।
(c) न हानिकारक है न लाभदायक है।
(d) कुछ मामलें में हानिकारक तथा कुछ मामलें में लाभदायक होता है !
Ans.:-(d)
सवाल 44. घर्षण बल किस पर निर्भर करताी है ?
(a) वस्तु की आकृति
(b) तरल की प्रकृति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से को ई नहीं
Ans:- (c)
Top MCQs Class 8 Science Chapter 12
सवाल 45. घर्षण से क्या उत्पन्न होती है ?
(a) उष्मा
(b) विद्युत बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) उच्च ताप
Ans:- (a)
सवाल 46. घर्षण कम करने के लिए गतिशील पुर्जों के बीच किसका उपयोग करते है ?
(a) वायु की गद्दी
(b) ग्रीज
(c) तेल
(d) महीन पाउडर
Ans:- (a)
सवाल 47. तैलीय सतह से:–
(a) घर्षण घटता है
(b) घर्षण बढ़ता है
(c) घर्षण बिलकुल नहीं होता है
(d) घर्षण का प्रभाव नहीं पड़ता है
Ans:- (c)
सवाल 48. मानव जाति की महानतम खोज कौन -सी है ?
(a) पहिये का अविष्कार
(b) बल का
(c) घर्षण का
(d) स्नेहक का
Ans:-(a)