Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब

Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब notes, बल तथा दाब, बल तथा दाब mcq, बल तथा दाब कक्षा 8 नोट्स, बल तथा दाब के प्रश्न उत्तर, बल तथा दाब कक्षा 8 mcq, बल तथा दाब, बल तथा दाब में अंतर, बल तथा दाब की परिभाषा, बल तथा दाब पाठ 11, बल तथा दाब in english, बल तथा दाब विज्ञान,

Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब notes

प्रश्न 1. बल की प्रबलता किस से मापा जाता है ?
(a)परिमाण
(b) परिमाप
(c) मापक
(d) मापन
उत्तर- (a)

प्रश्न 2. दो सतहों के बीच सम्पर्क के कारण कौन-सा बल उत्पन्न होती है ?
(a) पेशीय
(b) चुम्बकीय
(c) घर्षण
(d) दाब
उत्तर-(c)

प्रश्न 3. स्थिर वैधुत बल किसका उदाहरण है ?
(a) सम्पर्क बल
(b) चुम्बकीय बल
(c) असम्पर्क बल
(d) घर्षण बल
उत्तर-(c)

प्रश्न 4. पेशीय बल का उपयोग किस लिए किया जाता हैं ?
(a) शारीरिक क्रियाकलापों
(b) अनेक कठिन कार्यों को करने के लिए
(c) क और ख दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 5. किसी सामान के सम्पर्क में होने पर कौन-सा बल लगता है ?
(a) पेशीय बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल
उत्तर-(a)

प्रश्न 6. किसी फुलाये हुए बैलून या साईकिल की टयूब की अंदर की दीवारों पर दाब कौन डालता है ?
(a) वायु
(b) गैस
(c) द्रव
(d) जल
उत्तर – (a )

प्रश्न 7. घर्षण बल किन वस्तुओं पर लगया जाता है ?
(a) अगतिशील
(b) गतिशील
(c) स्थिर
(d) अस्थिर
उत्तर-(b)

प्रश्न 8. किसी सामान पर लगाये गये बल द्वारा क्या बदला जा सकता है ?
(a) दूरी
(b) गति
(c) चाल
(d) दिशा
उत्तर-(c)

प्रश्न 9. हमारी मांसपेशियों में लगने वाले बल को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पेशीय बल
(b) घर्षण बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) स्थिर बल
उत्तर – (a)

प्रश्न 10. कील के नुकीले सिरे को लकड़ी के तख्ते में ठोकने के लिए क्या उत्पन्न होती है ?
(a) घर्षण
(b) सम्पर्क
(c) पर्याप्त दाब
(d) गुरुत्व
उत्तर-(c)

प्रश्न 11. यदि बल बराबर हो तो पृष्ठ का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) बराबर
(b) ज्यादा
(c) कम
(d) समान
उत्तर-(c)

Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब notes in hindi

प्रश्न 12. पेशीय बल को क्या कहा जाता हैं ?
(a) असम्पर्क बल
(b) सम्पर्क बल
(c) दाब
(d) घर्षण
उत्तर-(b)

प्रश्न 13. किस समय प्रबल हवा घर की छतों को भी उड़ा ले जाती है ?
(a) तूफ़ान
(b) चक्रवात
(c) a और b दोनों
(d) आँधी
उत्तर-(c)

प्रश्न 14. न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है………कहलाता है:-
(a) कथनांक
(b) द्रवणांक
(c) ज्वलन-ताप
(d) उष्मीयमान
उत्तर-(c)

प्रश्न15. दहन के लिए……आवश्यक है:-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) CO2
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)

प्रश्न 16. कील के नुकीले सिरे का क्षेत्रफल इसके शीर्ष की अपेक्षा कैसी होगी ?
(a) ज्यादा
(b) कम
(c) बराबर
(d) समान
उत्तर-(b)

प्रश्न 17. निरापद माचिस मे क्या प्रयुक्त होता है?
(a) एटिमनी ट्राइसल्फाइड
(b) फॉस्फोरस
(c) पोटेशियम क्लोरेट
(d) a व c दोनो
उत्तर – (d)

प्रश्न 18. बल का उपयोग किस-किस में होती है ?
(a) उठाना
(b) खेलना
(c) धक्का देना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d )

प्रश्न 19. मोमबत्ती की ज्वाला का कौन-सा भाग सबसे गर्म होती है ?
(a) बाहा क्षेत्र
(b) मध्य क्षेत्र
(c) आंतरिक क्षेत्र
(d) तलमंडल
उत्तर – (a)

प्रश्न 20…….ज्वलनशील पदार्थ नहीं है!
(a) मेलामाइन
(b) LPG
(C) CNG
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर-(a)

Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब Ncert notes 

प्रश्न 21. बल का प्रयोग किस में परिवर्तन लाने में करते है ?
(a) वस्तु की गति में
(b) कार्य में
(c) क्रिया में
(d) कोई नहीं
उत्तर-(a)

प्रश्न 22. बल को कितने रुपों में व्यक्त किया जाता है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
उत्तर-(b)

प्रश्न 23. ज्वाला का कौन- सा भाग सबसे कम गरम होती है ?
(a) बाह्रा क्षेत्र
(b) मध्य क्षेत्र
(c) आंतरिक क्षेत्र
(d) तलमंडल
उत्तर-(c)

प्रश्न 24. अपकर्षण का क्या अर्थ होता है ?
(a) उठाना
(b) धक्का देना
(c) हित करना
(d) ठोकर मारना
उत्तर-(b)

प्रश्न 25. किसी वस्तु पर बल लगाने से:-
(a) केवल वस्तु की गति तेज़ होती है
(b) केवल वस्तु की गति धीमी हो जाती है।
(c) केवल वस्तु की गति की दिशा में परिवर्तन होता है
(d) उपरोक्त सभी प्रभाव संभव हैं
उत्तर- (a)

प्रश्न 26. भार का मात्रक क्या है ?
(a) न्यूटन
(b) किलोग्राम भार
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)

प्रश्न 27. अभिकर्षण का क्या अर्थ होता है ?
(a)खींचना
(b) पकड़ना
(c) धक्का
(d) खिचाव
उत्तर- (a)

प्रश्न 28. बल के कौन-कौन से रुप होते हैं ?
(a) अभिकर्षण
(b) अपकर्षण
(c) क और ख दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 29. चुम्बक द्वारा लगाया गया बल किसी लोहे के टुकड़ा पर लगाया गया बल क्या कहलाता है ?
(a) सम्पर्क बल
(b) पेशीय बल
(c) घर्षण बल
(d) चुम्बकीय बल
उत्तर – (d)

प्रश्न 30. बल के कौन-कौन से रूप होते हैं ?
(a) अभिकर्षण
(b) अपकर्षण
(c) अभिकर्षण और अपकर्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 31. जब किसी ड्रॉपर के चंचु (नोजल) को जल में रखकर इसके बल्ब को दबाते हैं तो ड्रॉपर की वायु बुलबुलों के रूप में बाहर निकलती हुई दिखलाई देती है। बल्ब पर से दाब हटा लेने पर ड्रॉपर में पानी भर जाता है। ड्रॉपर में पानी के चढ़ने का कारण है—
(a) पानी का दाब
(b) पृथ्वी का गुरुत्व
(c) रबड़ के बल्ब की आकृति
(d) वायुमंडलीय दाब
उत्तर (d)

Top MCQs Class 8 Science Chapter 11 बल तथा दाब Ncert Solutions

प्रश्न 32. एक आवेशित सामान द्वारा किसी दूसरी आवेशित सामान पर लगाया गया बल क्या कहलाता है ?
(a) अस्थिर वैधुत बल
(b) स्थिर वैधुत बल
(c) सम्पर्क बल
(d) घर्षण बल
उत्तर-(b)

प्रश्न 33. अन्योन्यक्रिया के कारण उनके बीच में क्या लगती है ?
(a) बल
(b) भार
(c) प्रयास
(d) शक्ति
उत्तर- (a)

प्रश्न 34. निम्नांकित बलों में कौ -सा संपर्कित बल है ?
(a) गुरुत्व बल
(b) चुंबकीय बल
(c) स्थिर वैद्युत बल
(d) घर्षण बल
उत्तर-(d )

प्रश्न 35. हमारे चारों ओर के हवा के आवरण को क्या कहते हैं ?
(a) वायुमंडल
(b) जैवमंडल
(c) पर्यावरण
(d) वातावरण
उत्तर – (a )

प्रश्न 36. उस राशि का नाम बताएँ, जिसका मात्रक न्यूटन होता है ?
(a) दाब
(b) बल
(c) भार
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 37. वायु द्वारा लगाये गये दाब को क्या कहा जाता हैं ?
(a) वायुमंडल
(b) वायुमंडलीय दाब
(c) वातावरण
(d) वायुदाब
उत्तर-(b)

प्रश्न 38. कौन बर्तनों की दीवारों पर दाब डालता हैं ?
(a) द्रव
(b) गैसें
(c) a और b दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 39. एक फुलाए हुए बैलून को संश्लिष्ट कपड़े के टुकड़े से रगड़ कर दीवार पर दबाया गया जो दीवार से चिपक गया,दीवार और गुब्बारे के बीच आकर्षण का कारण ………..बल है।
(a) गुरुत्व बल
(b) पेशीय बल
(c) चुंबकीय बल
(d) स्थिर वैद्युत बल
उत्तर-(d)

प्रश्न 40. बल का :-
(a) केवल परिणाम होता है
(b) केवल दिशा होती है
(c) परिणाम और दिशा दोनों होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)

प्रश्न 41. किसी लकड़ी के तख्ते में कील को इसके शीर्ष से ठोकें, आप कील नहीं ठोंक पाते, इसका कारण क्या है?
(a) बल कम है
(b) दाब कम है।
(c) तख्ता कठोर है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 42. प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता हैं ?
(a) घर्षण
(b) पेशीय बल
(c) दाब
(d) अपकर्षण
उत्तर-(c)

प्रश्न 43. द्रवों द्वारा लगाया गया दाब गहराई बढ़ने से:-
(a) कम होता है
(b) समान रहता है
(c) बढ़ता है
(d) द्रव की प्रकृति पर निर्भर करता है
उत्तर-(c)

प्रश्न 44. किसका परिमाण व दिशा दोनों होती हैं ?
(a) दाब
(b) घर्षण
(c) बल
(d) वायु
उत्तर-(c)

प्रश्न 45. कुएँ से जल खींचना कैसा बल है?
(a) अपकर्षण
(b) अभिकर्षण
(c) अपकर्षण तथा अभिकर्षण दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 46. शुष्क मौसम में बालों में कंघी करने पर वह बिखर जाता है। इसके लिए बल उत्तरदायी है:
(a) गुरुत्व बल
(b) स्थिर वैद्युत बल
(c) घर्षण बल
(d) चुंबकीय बल
उत्तर- (a )

प्रश्न 47.धरती प्रत्येक वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है, इस । आकर्षण बल के …..कहते हैं।
(a) घर्षण बल
(b) चुंबकीय बल
(c) गुरुत्व बल
(d) वैद्युत बल
उत्तर-(c)

प्रश्न 48. बल का मात्रक क्या है ?
(a) मीटर
(b) न्यूटन
(c) न्यूटन मीटर
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(b)

प्रश्न 49. दरवाजा को धक्का देने पर कैसा बल लगता है ?
(a) अपकर्षण
(b) अभिकर्षण
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) इनमें कोई नही
उत्तर- (a )

प्रश्न 50. दाब का मात्रक क्या है?
(a) पास्कल
(b) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(c) पास्कल और न्यूटन प्रति वर्ग मीटर दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(c)