Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना के इस ब्लॉग पोस्ट में हम कक्षा 9 विज्ञान अध्याय 4 परमाणु की संरचना के लिए MCQ Questions प्रदान किया हैं जो आपको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में काफी मदद करेगा। कक्षा 9 विज्ञान के लिए यह MCQ Questions प्रत्येक छात्र की जरूरतों को पूरा करेगा और उनकी Learn करने की प्रक्रिया को तेज करेगा।
Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना
प्रश्न 1. एक परमाणु पर कुल आवेश -1 है। इसमें 18 इलेक्ट्रॉन तथा 20 न्यूट्रॉन है, इसकी द्रव्यमान संख्या कितनी होगी? .
(a) 38
(b) 37
(c) 39
(d) 20
उत्तर-(a)
प्रश्न 2. किसी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी है:-
(a) 2n2
(b) 2n
(C) 12/2
(d) 2n 2 + 1
उत्तर-(a)
प्रश्न 3. दो परमाणुओं में उपस्थित न्यूट्रॉन की गिनती समान है, किन्तु उनमें उपस्थित प्रोटॉन की संख्या भिन्न है। उनके बीच निम्न में कौन-सा संबंध है?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
प्रश्न 4. निम्न में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) दयूटेरियम
(c) ट्रिटियम
(d) हीलियम
उत्तर-(d)
प्रश्न 5. कार्बन परमाणु में उपस्थित न्यूक्लियॉनों की संख्या क्या है:
(a) 6
(b) 12
(c) 14
(d) 18
उत्तर-(b)
प्रश्न 6. परमाणु के नाभिक के सामने कौन-सी कक्षा होती है?
(a) K
(b) L
(C) M
(d) N
उत्तर-(a)
प्रश्न 7. निम्नलिखित तत्वों में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8, 4 होता है?
(2) सोडियम
(b) सिलिकन
(c) सल्फर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
प्रश्न 8. जीवाश्म की आयु जानने के लिए उसमें उपस्थित किस समस्थानिक का अध्ययन किया जाता है?
(a) C-12
(b) C-14
(c) CI-35
(d) CI-37
उत्तर-(b)
प्रश्न 9. इनमें कौन-सा अक्रिय गैस है?
(a) नाइट्रोजन
(b) जेनॉन
(c) क्लोरीन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर-(b)
प्रश्न 10. हाइड्रोजन परमाणु में कौन-सा कण नहीं पाया जाता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
प्रश्न 11. कैथोड किरणों में विद्यमान होता है:-
(a) केवल द्रव्यमान
(b) केवल आवेश
(c) आवेश और द्रव्यमान दोनों में कोई नहीं
(d) आवेश तथा द्रव्यमान दोनों ही
उत्तर-(d)
प्रश्न 12. कैनाल किरणों की खोज किसने की थी ?
(a) टॉमसन
(b) गोल्डस्टीन
(c) चैडविक
(d) रदरफोर्ड
उत्तर-(b)
प्रश्न 13. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे:-
(a) जे. जे. टॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) चैडविक
(d) बोर
उत्तर-(a)
Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4
प्रश्न 14. न्यूट्रॉन के आविष्कारक थेः-
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) बोर
उत्तर-(b)
प्रश्न 15. नाभिक की त्रिज्या से परमाणु की त्रिज्या कितनी गुणा बड़ी होती है।
(a) 100
(b) 1000
(c) 10,000
(d) 20,000
उत्तर-(d)
प्रश्न 16. प्रोटॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक कौन थे-:
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) टॉमसन
उत्तर-(a)
प्रश्न 17. रदरफोर्ड के प्रयोग से निम्न में से किसकी खोज हुई?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) नाभिक
उत्तर-(d)
प्रश्न 18. कैथोड किरणों में क्या उपस्थित होते हैं?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) परमाणु
उत्तर- (a)
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता?
(a) हीलियम
(b) ट्राइटियम
(c) हाइड्रोजन
(d) ड्यूटीरियम
उत्तर-(c)
प्रश्न 20. प्लम-पुडिंग मॉडल किसने प्रस्तावित किया था ?
(a) टॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोर
(d) हाइजेनवर्ग
उत्तर-(b)
प्रश्न 21. हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं ?
(a ) 1
(b ) 2
(c ) 3
(d ) 4
उत्तर- (c )
Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना प्रश्नोत्तर
प्रश्न 22. निम्न में से कौन युग्म समन्यूट्रॉनिक है?
(a) 12C-160
(b) 14C-160
(c) 14N-160
(d) 16C-140
उत्तर-(b)
प्रश्न 23. निम्न में से किस युग्म के संयोजी इलेक्ट्रॉन समान है?
(a) सोडियम-पोटैशियम
(b) कैल्सियम क्लोरीन
(c) कार्बन- सल्फर
(d) हाइड्रोजन-हीलियम
उत्तर-(a)
प्रश्न 24. परमाणु संख्या निम्न में किसके बराबर होती है ?
(a ) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(b ) प्रोटॉन की संख्या
(c ) न्यूट्रॉन की संख्या
(d ) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही है
उत्तर- (a)
प्रश्न 25. कौन सा कक्षा या शेल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है?
(a) K कक्षा
(b) L कक्षा
(C) M कक्षा
(d) N कक्षा
उत्तर-(a)
प्रश्न 26. निम्न में से किस कक्ष में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या 18 होती है?
(a) K
(b) L
(C) M
(d) N
उत्तर-(C)
प्रश्न 27. किस उत्कृष्ट गैस में अष्टक नहीं होता है ?
(a) He
(b) Ne
(c) Kr
(d) Xe
उत्तर-(a)
प्रश्न 28. किसी परमाणु में 17 प्रोटॉन और 20 न्यूट्रॉन है। उस परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(a) 17
(b) 20
(C) 21
(d) 22
उत्तर-(a)
प्रश्न 29. द्रव्यमान संख्या निम्न में किसके बराबर होती है ?
(a ) परमाणु संख्या
(b ) प्रोटॉन की संख्या
(c ) न्यूट्रॉन की संख्या
(d ) प्रोटॉन की संख्या + न्यूट्रॉन की संख्या
उत्तर- (d)
Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना Ncert Solution
प्रश्न 30. निम्न में से कौन तत्व का मौलिक गुण है ?
(a ) परमाणु संख्या
(b ) परमाणु द्रव्यमान
(c ) द्रव्यमान संख्या
(d ) संयोजकता
उत्तर- (a )
प्रश्न 31. निमिक के निकटतम परमाणु की दो कक्षाओं के नाम क्रमशः किस प्रकार है:
(a) K, L
(b) K,M
(c) M.N
(d) L,M
उत्तर-(a)
प्रश्न 32. कैंसर के इलाज में कोबाल्ट के किस समस्थानिक का प्रयोग होता है?
(a) CO-60
(b) CO-58
(C) CO-62
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
प्रश्न 33. Fe में संयोजकता इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(a) 7
(b) 8
(c) 10
(d) 12
उत्तर-(b)
प्रश्न 34. परमाणु की त्रिज्या नाभिक की त्रिज्या से कितनी गुनी बड़ी है ?
(a) दस
(b) सौ
(c) हजार
(d) लाख
उत्तर-(d)
प्रश्न 35. कक्षों के ऊर्जा स्तर:-
(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं
(b) नाभिक से दूर जाने पर सामने रहते हैं
(C) नाभिक से दूर जाने पर घटते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
प्रश्न 36. निम्न में किसका उपयोग कैंसर के इलाज में होता है?
(a) 14c
(b) 2350
(C) 60CO
(d) 238U
उत्तर-(c)
Top MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 4 परमाणु की संरचना Ncert Notes
प्रश्न 37. एलजाइमर रोग की जाँच के लिए निम्न में से किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) 1-131
(b) 1-123
(C) CO-60
(d) U-235
उत्तर-(b)
प्रश्न 38. परमाणु के मौलिक कण कौन-कौन हैं:
(a ) इलेक्ट्रॉन, पोजिट्रॉन, न्यूट्रॉन
(b ) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन पोजिट्रॉन
(d ) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, मीजॉन
उत्तर- (b )
प्रश्न 39. केनाल किरणों किसका किरण पुंज है?
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) 4-कण
उत्तर-(a)
प्रश्न 40. किसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या है ? ( x = कक्ष संख्या )
(a ) 2x 2
(b ) x 2
( C ) x2/2
(d ) x 2 + 1
उत्तर – (a )
प्रश्न 41. परमाणु का नाभिक में स्थित कण है :
(a ) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
(b ) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
( C ) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d ) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
उत्तर- (a )
प्रश्न 42 . ‘ नाभिकीय परमाणु मॉडल ‘ किसने प्रस्तुत किया था ?
(a ) टॉमसन
(b ) रदरफोर्ड
(c ) बोर
(d ) डी- ब्रोगली
उत्तर- (b )
विज्ञान (Vigyan) Class 9 – (Science – Hindi Medium) MCQs
प्रश्न 43, एक कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी दी जाती है:
(a) 2n 2 द्वारा
(b) n 2 द्वारा
(c) n 2/2 द्वारा
(d) n2+2 द्वारा
उत्तर-(a)
प्रश्न 44. निम्न में से किस युग्म के बाह्यतम कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या समान है:-
(a) Li-Be
(b) B – AI
(C) C-N
(d) F.S
उत्तर-(b)
प्रश्न 45 . रदरफोर्ड का अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग किनकी खोज के लिए उत्तरदायी था ?
(a) पर्माणु केन्द्रक
(b) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
उत्तर- (a )
प्रश्न 46. कण किसके समान होती है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) हीलियम नाभिक
(d) इलेक्ट्रॉन
उत्तर-(c)
प्रश्न 47. एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं:-
(a ) समान भौतिक गुण
(b ) भिन्न रासायनिक गुण
( C ) न्यूट्रॉनों की अलग-अलग संख्या
(d ) भिन्न परमाणु संख्या
उत्तर- ( C )
प्रश्न 48. सोडियम, मैग्नीशियम और एलुमिनियम की संयोजकताएँ क्रमशः-
(a) 1,2 और 3 हैं
(b) 2,3, और 1 हैं
(c) 3, 2 और 1 हैं
(d) 3, 1 और 2 हैं
उत्तर-(a)
प्रश्न 49. CI-आयन में संयोजकता- इलेक्ट्रॉनों की संख्याः-
(a ) 16
(b ) 8
(c ) 17
(d ) 18
उत्तर-(b )
प्रश्न 50. सोडियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न में से कौन-सा है?
(a) 2,8
(b) 2, 1,8
(c) 8, 2, 1
(d) 2,8, 1
उत्तर-(d)
प्रश्न 51. एक द्विधनात्मक आयन M का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,14 है, तथा परमाणु भार 56, इसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी?
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) 72
उत्तर-(a)
प्रश्न 52. निम्न में से कौन युग्म समन्यूट्रॉनिक है?
(a) CI-35 औरCI-37
(b) 0-16 और0-18
(C) C-12 औरC-14
(d) C-14 और0-16
उत्तर-(d)
प्रश्न 53. निम्न में से किस तत्व का कोई समस्थानिक नहीं होता है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) सोडियम
उत्तर-(d)
प्रश्न 54. 3014Si3115P और 3216S समन्यूट्रॉनिक हैं। इनमें न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर-(c)
प्रश्न 55. AC के परमाणु में मूलभूत कणों की कुल संख्या क्या है।
(a) 6
(b) 8
(c) 14
(d) 20
उत्तर-(d)
प्रश्न 56. बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाला युग्म कौन-कौन है?
(a) CI और Br
(b) Caऔर CI
(C) Na तथा CI
(d) N तथा O
उत्तर-(a)
प्रश्न 57. सबसे अधिक समस्थानिक किस तत्व में होते हैं ?
(a) क्लोरीन
(b) सल्फर
(c) एन्टीमनी
(d) टिन्
उत्तर-(d)
प्रश्न 58. नाभिक से दूर जाने पर कक्षों की ऊर्जा :-
(a) बढ़ती है।
(b) घटती है
(c) समान रहती है।
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a)
पढ़ाई के साथ यदि आप ऑनलाइन पैसा भी कमाना चाहते हैं तो यहां पर जरूर क्लिक करें और उन तरीकों के बारे में जरूर पढ़ें