Top 10 GK Questions : कौन सा शहर था जो एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनी ? पढ़ें ऐसे 10 ट्रिकी सवाल

Top 10 GK Questions , कौन सा शहर था जो एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनी ? ,पढ़ें ऐसे 10 ट्रिकी सवाल, top 10 gk questions of 2022 , top 10 gk questions about india, top 10 gk questions in hindi, top 10 gk questions with answers,

Top 10 GK Questions : किसी भी सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी बहुत जरूरी है. जीके, जीएस और करंट अफेयर्स का यह टॉप 10 प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मदद करती हैं.

Top 10 GK Questions : जनरल नॉलेज के प्रश्न लगभग सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. कई बार जनरल नॉलेज के यह प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी पूछ लिए जाते हैं. ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं, कि कोई भी उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए करना जरूरी है. सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह से फोकस करना चाहिए. तो आइए जानते हैं GK के कुछ जरूरी और दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर जो आपको जाननी चाहिए।

Top 10 GK Questions : कौन सा शहर था जो एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनी ?

Question – FM का पूरा नाम क्या है ?

Answer – फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन

Question- WiFi का पूरा नाम क्या है ?

Answer- वायरलेस फिडेलिटी.

Question – विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?

Answer-विश्व में प्रथम रेल इंग्लैंड में 1826 में चली थी.

Question – DSLR कैमरे का पूरा नाम क्या है ?

Answer- डीएसएलआर कैमरे का पूरा नाम डिजिटल सिंगल लेंस रिफलेक्स कैमरा है.

Question – CDMA का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर- CDMA का पूरा नाम कोड डिवीजन मल्टिपल एक्ससे है.

Question – एमटीएस का पूरा नाम क्या है ?

Answer- मोबाइल टेलिफोन सर्विस.

Question – किस शहर को एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था ?

Answer- इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) को 1858 में एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था.

Question – भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां चली थी ?

Answer- भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को बम्बई वी टी और कुर्ला हारवर के बीच चली थी.

Question – भारत में पहली बार हींग की खेती की शुरुआत कहां की गई है ?

Answer- भारत में हींग की खेती की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति में की गई है.

Question -भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था और टीम का कप्तान कौन था ?

Answer- भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड में खेला था. टीम के कप्तान सीके नायडू थे.

Top 10 GK Questions के इस पोस्ट में आपको 10th gk question और उनके answer को कवर किया गया है आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करके बताए।