Top 10 GK Questions: क्या है Wi-Fi का पूरा नाम, किस शहर को एक दिन के लिए बनाया गया देश की राजधानी?

Top 10 GK Questions: क्या है Wi-Fi का पूरा नाम, किस शहर को एक दिन के लिए बनाया गया देश की राजधानी? यहां देखें सामान्य ज्ञान के अनोखे सवाल-जबाब

Quiz Question: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्ति को जनरल नॉलेज पर फोकस करना चाहिए. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही दिलचस्प जनरल नॉलेज के सवाल और उनके उत्तर लेकर आए हैं.

Read Also- 

Top 10 GK Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा सामान्य ज्ञान से ही संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. कई सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जनरल नॉलेज के सवालों को भी पढ़ते हैं. कई बार कुछ आसान सवालों के जवाब तो दे पाने में हम सक्षम होते हैं लेकिन शायद हमें उनके जवाब नहीं पता होते इसलिए परीक्षा में कम नंबर मिलते हैं. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्ति को जनरल नॉलेज पर फोकस करना चाहिए. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही दिलचस्प जनरल नॉलेज के सवाल और उनके उत्तर लेकर आए हैं

Top 10 GK Questions in hindi

प्रश्न- इंटरनेट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Wi-Fi का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- वायरलेस फिडेलिटी.

प्रश्न- विश्व की पहली रेल किस देश में चलाई गई थी?
उत्तर- इंग्लैंड (1826)

प्रश्न- DSLR कैमरे का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- डिजिटल सिंगल लेंस रिफलेक्स कैमरा है.

प्रश्न- CDMA का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- कोड डिवीजन मल्टिपल एक्ससे है.

प्रश्न- FM का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन

प्रश्न- देश में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन कहां और कब चलाई गई थी?
उत्तर- देश में पहली बार 3 फरवरी 1925 को बम्बई वीटी और कुर्ला हारवर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित की गई थी.

प्रश्न- एमटीएस का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- मोबाइल टेलिफोन सर्विस.

प्रश्न- भारत के किस शहर को एक दिन के लिए राष्ट्रीय राजधानी घोषित किया जा चुका है?
उत्तर- इलाहाबाद (प्रयागराज)

प्रश्न- भारत में पहली बार हींग की खेती कहां की गई थी ?
उत्तर- लाहौल स्पीति (हिमाचल प्रदेश)

प्रश्न- भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था. इस दौरान टीम का कप्तान कौन था?
उत्तर- भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था. इस दौरान टीम के कप्तान सीके नायडू थे.money Earning tips