Top 10 GK Questions : रात को क्यों नहीं होता है, पोस्टमार्टम ? पढ़ें ऐसे 10 सवालों के जवाब

Top 10 GK Questions : रात को क्यों नहीं होता है, पोस्टमार्टम ? पढ़ें ऐसे 10 सवालों के जवाब, Competitive exams, Government jobs, RRB Recruitment, SSC exam, UPSC Exams

Top 10 GK Questions :- सभी सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी करना आपके लिए बेहद जरूरी है. जीके, जीएस और करंट अफेयर्स ये टॉप 10 प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी Competitive exams की बेहतर तैयारी के लिए हेल्पफुल साबित हो सकती हैं.

General Knowledge :- Bank, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी Competitive exams में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. अतः सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी बहुत आवश्यक है. हम आपके लिए इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के टॉप10 प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

Top 10 GK Questions : रात को क्यों नहीं होताहै, पोस्टमार्टम ? पढ़ें ऐसे 10 सवालों के जवाब

Question (1)- भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट किसने बनाया है ?

Answer – एक्सोस्केलेटन सूट डीआरडीओ ने बनाया है |

Question (2) – किस देश ने अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त किया है ?

Answer – मलेशिया |

Question (3) – इंसान कितने दिन तक बिना सोए रह सकता है ?

Answer – इंसान सिर्फ 11 दिन तक बिना सोए रह सकता है |

Question (4) – अंतरिक्ष में पहुंचने वाले सबसे पहले व्यक्ति कौन थे ?

Answer – मेजर यूरी गागरिन |

Question (5) – उज्जैन का प्राचीन नाम क्या है ?

Answer – अवंतिका |

Question (6) – रात के समय क्यों नहीं किए जाते शव के पोस्टमार्टम ?

Answer – आर्टिफिशियल लाइट- एलईडी, सीएफएल या ट्यूबलाइट की रोशनी में शव के घाव लाल की जगह बैंगनी नजर आते हैं. फोरेंसिक साइंस में बैंगनी रंग के घाव और चोट का जिक्र नहीं किया है |

Question (7) – ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में रहती है ?

Answer – ध्वनि की गति सबसे तेज ठोस में और सबसे कम गैस में होती है |

Question (8) – किसने किया था लेजर का आविष्कार ?

उत्तर- लेजर का आविष्कार थियोडोर मैमेन ने किया था. थियोडोर एक अमेरिकी भौतिक विज्ञानी थे |

Question (9) – जुलाई महीने का नाम किस पर पड़ा है ?

Answer – जुलाई महीने का नाम रोमन शासक जुलियस सीजर के नाम पर पड़ा है |

Question (10) – विम्बल्डन चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष) सिंगल में विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलती है?

Answer -19-19 करोड़ रुपये प्राइज मनी | Ncert