Tips to Help Careers: पढ़ाई के तुरंत बाद हासिल करना चाहते हैं अच्‍छी जॉब? तो इन टिप्‍स को करें फॉलो

Tips to Help Careers: पढ़ाई के तुरंत बाद हासिल करना चाहते हैं अच्‍छी जॉब? तो इन टिप्‍स को करें फॉलो, career advice, how to change careers, career tips, how to get a job with no experience, career,tech careers, how to switch careers, how to get a job with no experience and no degree,

Tips to Help Careers: पढ़ाई पूरी करने के बाद सबसे मुश्किल कार्य होता है। जॉब सर्च करना। जॉब के लिए जहां कुछ विद्यार्थी पहले से ही करियर प्‍लानिंग कर आगे बढ़ते हैं

और कॉलेज से निकलते ही जॉब हासिल कर लेते हैं,वहीं कुछ विद्यार्थी कोर्स पूरा करने के बाद जॉब के लिए भटकते रहते हैं।सभी का एक सपना होता है कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते ही उनकी ड्रीम जॉब उन्‍हें मिल जाए।

Tips to Help Careers: पढ़ाई के तुरंत बाद हासिल करना चाहते हैं अच्‍छी जॉब?

इसके लिए कुछ छात्र पहले से प्‍लान बनाकर आगे बढ़ते है और जॉब हासिल कर लेते हैं,वहीं ऐसे छात्र भी कमी नहीं जो कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भविष्‍य की प्‍लानिंग नहीं करते और मस्‍ती में टाइमपास करते रहते हैं

और जब कोर्स पूरा कर कॉलेज से बाहर आते हैं तो जॉब के लिए इधर-उधर भटकते रहते है। अगर आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और जॉब सर्च कर रहे हैं तो यहां हम कुछ ऐसे टिप्‍स दे रहे हैं.

जो आपको अच्‍छी जॉब हासिल करने में आपकी मदद करेंगे।

इंटर्नशिप पर फोकस करें

जॉब हासिल करने में सबसे ज्‍यादा मदद करता है एक्‍सपीरियंस और नॉलेज। इसलिए पढ़ाई के साथ या बाद जल्‍द इंटर्नशिप शुरू कर दें।

यह तो सभी को पता है कि जॉब पाने के लिए इंटर्नशिप कितना जरूरी होती है, लेकिन इसके बाद भी ज्‍यादातर विद्यार्थी कॉलेज में मौज-मस्‍ती करते रहते हैं और इस तरफ ध्‍यान नहीं देते।

आज के टाइम में कुछ इंटर्नशिप पेड होते हैं और कुछ अनपेड भी होते हैं। आपको अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ऐसी जगहों पर जॉब का मौका भी मिलता है।

यदि काम नहीं भी मिलता है,तो आपको भविष्य में नौकरी के अवसरों के लिए अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान लोगों से अच्‍छा रिलेशन बनाएं रखें ,

ऐसे लोग आपके भविष्य के काम के सहयोगी कर सकते हैं।

ज्‍यादा ऑप्शन्स का करें इस्तेमाल

जॉब सर्च करने में अपने प्रयासों को सिमित नहीं रखे। इसके लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑप्‍शन्‍स का इस्‍तेमाल करना चाहिए ।

आपके लिए यह ज्‍यादा बेहतर रहेगा की आप किसी के रिफरेंस से जॉब हासिल करने की जगह ऑनलाइन जॉब वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से खुद ही जॉब सर्च करें,

इससे आपको जॉब मार्केट का अनुभव भी होगा।
वहीं कंपनियों के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी मिलेगा । आज के समय में ज्‍यादातर कंपनियां ऑनलाइन जॉब के प्रचार देती हैं।

होमवर्क करना न भूलें

जॉब सर्च के दौरान ज्‍यादातर विद्यार्थी अपना होम वर्क करना भूल जाते हैं। होमवर्क का मतलब कंपनियों से जुड़ी रिसर्च से है।

जिस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्‍लाई करने जा रहे हैं उसके प्रोडक्ट, कर्मचारियों और फाइनांशियल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी हासिल कर सकता हैं।

यह जानकारी भी आपको होनी चाहिए कि जिस कंपनी में आप काम करना चाहते हैं, उसके प्रतिस्पर्धी कौन हैं, कंपनी को आप किस तरह लाभ पहुंचा सकते हैं। इस तरह के प्रश्न आपसे कंपनियां इंटरव्‍यू में भी पूछे जा सकते हैं।

अपनी काबिलियत दिखाएं

जॉब सर्च के दौरान इंटरव्यू देना सबसे कठिन और महत्‍वपूर्ण पार्ट होता है। एक ही समय में हजारों-लाखों विद्यार्थी आपकी तरह अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब सर्च कर रहे होते हैं।

ऐसे में अगर आप इंटरव्यू में पास होना चाहते है तो अपने आपको ऐसे पेश करें जैसे यह जॉब आपके लिए ही बनी हुई है। इसके साथ ही नियोक्ता को ये भी बताएं

कि कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान आपका अचीवमेंट क्‍या रहा है। कोशिश करें कि आप ये कार्य करने में पूरी तरह से सक्षम हैं और लंबे समय तक यहीं पर जॉब करना चाहते हैं।ncert