संसाधन के रूप में लोग पाठ 2 MCQ Question Answer। Ncert Solution For Class 9th Economics,के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण MCQ Questions एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर इस पोस्ट पर कवर किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इन सभी प्रश्नों को कृपया करके ध्यान से अध्ययन करें जिसे आप की परीक्षा की तैयारी और भी अच्छी हो सके तो चलिए शुरू करते हैं-
संसाधन के रूप में लोग पाठ 2 MCQ Question Answer, Ncert Solution For Class 9th
• सही विकल्प का चयन करें-
1 किस प्रकार की जनसंख्या अर्थव्यवस्था की परिसंपत्ति है ?
(a) शिक्षित एवं स्वस्थ जनसंख्या
(b) अशिक्षित एवं अस्वस्थ जनसंख्या
(c) अनपढ़ एवं बेकार जनसंख्या
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)
2 मानव पूँजी किसका द्योतक है ?
(a) सहज एवं उपलब्ध साधन का भंडार
(b) निपुणता एवं उत्पादक ज्ञान का भंडार
(c) बेकार एवं अनुत्पादक ज्ञान का भंडार
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
3 किस प्रकार की जनसंख्या अर्थव्यवस्था पर एक भार है ?
(a) शिक्षित एवं स्वस्थ जनसंख्या
(b) अशिक्षित परन्तु स्वस्थ जनसंख्या
(c) अशिक्षित एवं अस्वस्थ जनसंख्या
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)
4 ग्रामीण क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
5 निम्नांकित में से कौन-से कारक जनसंख्या की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं ?
(a) साक्षरता दर
(b) लोगों का स्वास्थ्य
(c) कौशल निर्माण
(d) इनमें सभी।
उत्तर-(d)
6 शहरी क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार।
उत्तर-(a)
7 अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक श्रम खपाने वाला क्षेत्र है ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) स्वरोजगार क्षेत्र
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
संसाधन के रूप में लोग पाठ 2 MCQ Questions एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर
8 सन् 2000 में शिशु मृत्युदर कितनी थी ?
(a) 60
(b) 50
(c) 75
(d) 65.
उत्तर-(c)
9 सन् 2000 में जीवन प्रत्याशा क्या थी ?
(a) 60 वर्ष से ऊपर
(b) 60 वर्ष से नीचे,
(c) 64 वर्ष से ऊपर
(d) 70 वर्ष से ऊपर।
उत्तर-(c)
10 भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में हम किस प्रकार की बेरोजगारी पाते हैं ?
(a) औद्योगिक बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) शिक्षित बेरोजगारी
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)
11 कौन-से कारक जनसंख्या की गुणवत्ता को बढ़ाते है ?
(a) साक्षरता दर
(b) लोगों का स्वास्थ्य
(c) कौशल निर्माण
(d) इनमें सभी।
उत्तर-(d)
12 भारत में बेरोजगारी अधिक होने का मुख्य कारण-
(a) अशिक्षा
(b) अस्वास्थ्य
(c) गरीबी
(d) इनमें से सभी।
उत्तर-(d)
13 एक देश का श्रमशक्ति क्या है ?
(a) 15 से 80 वर्ष तक
(b) 15 से 75 वर्ष तक,
(c) 15 से 59 वर्ष तक
(d) 15 से 40 वर्ष तक।
उत्तर-(c)
14 भारत के किस राज्य की न्यूनतम प्रतिव्यक्ति आय है ?
(a) गोवा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड।
उत्तर-(c)
15 व्यक्ति की आय का निर्धारण किस आधार पर होता है ?
(a) उसकी शिक्षा एवं निपुणता
(b) उसका कौशल निर्माण
(c) उसकी अशिक्षा एवं निपुणता
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)
16 शहरी क्षेत्र में किस प्रकार की बेरोजगारी नहीं पाई जाती है ?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) औद्योगिक बेरोजगारी
(c) शिक्षित बेरोजगारी
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)