राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर |Ncert Solution For Class 8th history

राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर | Ncert Solution For Class 8th history के इस post में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस post के माध्यम से पाठ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण अति लघु उत्तरीय प्रश्न एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर को कवर किया गया है, जो विद्यार्थी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इस तरह के प्रश्न पिछले कई Exams में भी पूछे जा चुके हैं, उन सभी प्रश्नों को इस पोस्ट पर कवर किया गया है, इसलिए इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं-

राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर, Ncert Solution For Class 8th history

राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

सही विकल्प का चयन करें-

1 ब्रिटिश शासन के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर माहौल बनाने हेतु काँग्रेस की स्थापना कब की गई ?
(a) 28 दिसम्बर 1886,
(b) 18 दिसम्बर 1805,
(c) 28 दिसम्बर 1885,
(d) 18 दिसम्बर 1905.
उत्तर-(c)

2 बंगाल विभाजन के समय वायसराय था-
(a) लॉर्ड रिपन,
(b) लॉर्ड कर्जन.
(c) लॉर्ड कैनिंग,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)

3’इंडियन होम रूल सोसाइटी’ लंदन के संस्थापक थे-
(a) विपिन चन्द्रपाल.
(b) लाला लाजपतराय,
(c) व्योमेश चन्द्रपाल,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)

4“स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, इसे मैं लेकर रहूँगा” यह कथन है-
(a) लाला हरदयाल,
(b) बाल गंगाधर तिलक,
(C) महात्मा गांधी,
(d) इनमे कोई नहीं।
उत्तर-(b)

5 जलियावाला बाग हत्याकांड किस वर्ष घटित हुआ ?
(a) 13 अप्रैल 1917.
(b) 13 अप्रैल 1919
(c) 15 अप्रैल 1914,
(d) 13 अप्रैल 1922.
उत्तर-(b)

6 गांधी जी का असहयोग आन्दोलन शुरू हुआ-
(a) 1 अगस्त 1920,
(b) 1 अगस्त 1930,
(c) 11 अगस्त 1919,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

7 चौरी-चौरा अग्नि कांड कब घटित हुआ ?
(a) 5 फरवरी 1922,
(b) 5 फरवरी 1921,
(c) 5 फरवरी 1919,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

8 भारत का नया संविधान लागू हुआ-
(a) 29 नवम्बर 1949,
(b) 15 नवम्बर 1947,
(c) 26 जनवरी 1950,
(d) 26 जनवरी 1949,
उत्तर-(c)

9 आजाद हिन्द फौज का गठन किसने किया था?
(a) कैप्टन सङ्गज.
(b) लाला हरदयाल,
(c) बाल गंगाधर तिलक,
(d) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ।
उत्तर-(b)

10 टाना भगत का जन्म कब हुआ था-
(a) 1888 ई०.
(b) 1889 ई०.
(c) 1890 ई०.
(d) 1898 ई०
उत्तर-(a)

11 लॉर्ड कर्जन ने 16 अक्टूबर, 1905 को किस राज्य का विभाजन किया?
(a) बंगाल.
(b) मद्रास
(c) बम्बई.
(d) उड़ीसा।
उत्तर-(a)

12 कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) ए० ओ० ह्यूम,
(b) व्योमेश चंद्र बनर्जी,
(c) राजेन्द्र प्रसाद,
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ।
उत्तर-(b)

13 8 अगस्त 1942 ई० को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की किसने घोषणा की?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस.
(c) जवाहरलाल नेहरू,
(d) राम मनोहर लोहिया।
उत्तर-(a)

रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

(क) कांग्रेस की स्थापना ……………..ई० में हुई थी।
( ख ) …………… को आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है।
(ग) प्लेग कमिश्नर रैड की हत्या …………….ने की थी।
(घ) बंगाल का विभाजन- ……………. ई० में हुआ था।
(ङ) महात्मा गाँधी ने नमक कानून तोड़ने के लिए ………………यात्रा की।
(च) ‘करो या मरो’ का नारा ……………ने भारत छोड़ो आंदोलन में दिया था।
(छ) ………………. द्वारा ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाकर कई राज्यों को हड़प लिया गया।
उत्तर-(क) 28 दिसंबर 1885,
(ख) राजाराम मोहन राय,
(ग) चापेकर बंधु,
(घ) 1905,
(ड) दांडी.
(च) महात्मा गाँधी,
(छ) लार्ड डलहौजी।

राष्ट्रीय आंदोलन पाठ 10 अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर, Ncert Solution For Class 8th history

1 बाल गंगाधर तिलक ने क्या नारा दिया था ?
उत्तर-तिलक ने नारा दिया कि स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।”

2 लाला लाजपत राय कौन थे?
उत्तर-लाजपत राय पंजाब के प्रसिद्ध राष्ट्रवादियों में से थे। वे याचिका और निवेदनों की राजनीति का विरोध करने वाले थे। वे आर्य समाज के भी सक्रिय सदस्य थे।

3 चितरंजन दास कौन थे?
उत्तर- स्वतंत्रता आंदोलन के एक नेता थे और पूर्वी बंगाल में वकील क्रांतिकारी हिंसा’ क्या है?
उत्तर-समाज में पूर्ण रूपेण बदलाव लाने हेतु हिंसा का प्रयोग करना क्रांतिकारी हिंसा कहलाता है।

4 ‘लाल, बाल और पाल’ नाम से किन्हें जाना जाता था ? अथवा, लाल बाल पाल कौन थे? सभी के नाम लिखें।
उत्तर-(क) लाला लाजपत राय,
(ख) बाल गंगाधर तिलक एवं
(ग) विपिन चंद्र पाल।
इन्हीं को क्रमशः लाल, बाल तथा पाल के नाम से जाना जाता था।

6 रामगढ़ अधिवेशन किसके सभापतित्व में हुई ?
उत्तर-19 एवं 20 मार्च 1940 को इंडियन नेशनल कांग्रेस की 53वीं वार्षिक अधिवेशन रामगढ़ में मौलाना अबुल कलाम आजाद के सभापतित्व में हुई।

7 असहयोग आंदोलन कब आरम्भ हुआ?
उत्तर-असहयोग आंदोलन 1920 ई० में आरम्भ हुआ।Jac Board