MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 6 राजनीतिक दल

Chapter 6 राजनीतिक दल MCQ Questions for Class 10 Civics के इस post में आपको सभी विद्यार्थीयों का स्वागत है | इसमें आपके कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी और आपको Jac बोर्ड द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीनतम परीक्षा पैटर्न से अपडेट रखेंगे। कक्षा 10 Civics (नागरिकशास्र) के MCQ Questions कम समय में सभी विषयों को सीखने और परीक्षा में अच्छा अंकों से पास होने में मदद मिलेगा।

MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 6 राजनीतिक दल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 1. निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन-सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(a) व्यक्ति की गरिमा
(b) कानून के समक्ष समता
(c) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(d) बहुसंख्यकों की तानाशाही
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (d) बहुसंख्यकों की तानाशाही

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 2. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कब और किसने किया?
(a) 1982, मायावती
(b) 1984, कांशी राम
(c) 1985, मुलायम सिंह यादव
(d) 1986, भजनलाल
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) 1984, कांशी राम

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 3. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) राजनीतिक जागरूकता
(b) तीव्र आर्थिक विकास दर
(c) लोकतंत्र में विश्वास
(d) विविधताओं में सामंजस्य
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) तीव्र आर्थिक विकास दर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 4. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतंत्र की सफलता के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(a) सरकार के प्रति निष्ठा
(b) सम्पत्ति एवं साधनों का न्यायपूर्ण वितरण
(c) उत्पादन के साधनों का राष्ट्रीयकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a)

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 5.भारत देश में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों का चयन कौन करता है?
(a) राजनीतिक दल के सदस्य और समर्थक
(b) शीर्ष पार्टी नेतृत्व
(c) मौजूदा सरकार
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) शीर्ष पार्टी नेतृत्व
राजनीतिक दल के प्रश्न उत्तर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 6. जिस पार्टियों को ’चुनाव चिन्ह’ और अन्य सुविधाओं का विशेष अधिकार दिया जाता है, उन्हें कहा जाता है:
(a) चुनाव आयोग द्वारा ‘पहचान प्राप्त’
(b) चुनाव आयोग द्वारा ‘मान्यता प्राप्त’
(ग) चुनाव आयोग द्वारा ‘संरक्षण’
(घ) चुनाव आयोग द्वारा ‘संलग्न’
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) चुनाव आयोग द्वारा ‘मान्यता प्राप्त’

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 7.CPI (M) के बारे में इनमें से कौन सा कथन गलत है?
(a) समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन करता है
(b) साम्राज्यवाद और सांप्रदायिकता का विरोध करता है
(c) भारत में सामाजिक-आर्थिक न्याय सुरक्षित करना चाहता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 8. इसमें से किस देश में एकदलीय शासन व्यवस्था है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) चीन

MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 6 राजनीतिक दल

 

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 9. भारतीय की राष्ट्रीय कांग्रेस को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
(a) मध्यमार्गी पार्टी
(b) दक्षिणपंथी पार्टी
(c) वामपंथी दल
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) मध्यमार्गी पार्टी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 10. 2006 ई० में कितने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल थे?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (b) 6

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 11. इसमें से कौन सा विकल्प लोकतांत्रिक राज्य के लिए अच्छा नहीं है?
(a) एकदलीय शासन व्यवस्था
(b) दो दलीय शासन व्यवस्था
(c) बहुदलीय शासन व्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) एकदलीय शासन व्यवस्था

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 12. किस प्रकार की सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है?
(a) अधिनायकवाद
(b) तानाशाही
(c) राजतंत्र
(d) लोकतंत्र
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) लोकतंत्र

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 13.भाजपा की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1990
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) 1980
NCERT Polity/Civics MCQ’s CLASS-10th | राजनीतिक दल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 14. किस प्रकार की सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं?
(a) लोकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) सैनिक शासन
(d) गैर-लोकतांत्रिक
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) लोकतंत्र

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 15. हर पार्टियाँ अपने _____ और _____ को आगे रखते हैं और मतदाताओं उनका चुनाव करते हैं।
(a) नीतियों, कार्यक्रमों
(b) नियम, विनियम
(c) विचार, राय
(d) उपरोक्त सभी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) नीतियों, कार्यक्रमों

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 16. इसमें से कौन सा किसी भी देश की दलीय व्यवस्था के बारे में सही है?
(a) दलीय व्यवस्था संविधान द्वारा तय किया जाता है
(b) कोई भी देश अपनी दलीय व्यवस्था नहीं चुन सकता है
(c) लोग अपनी दलीय व्यवस्था चुनते हैं
(d) महत्वपूर्ण नेता अपनी दलीय व्यवस्था चुनते हैं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) कोई भी देश अपनी दलीय व्यवस्था नहीं चुन सकता है

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 17. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है? ।
(a) लोकतांत्रिक
(b) राजशाही
(c) गैर-लोकतांत्रिक
(d) तानाशाही
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) गैर-लोकतांत्रिक

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 18. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को किस राज्य में बड़ा समर्थन प्राप्त है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) असम
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) महाराष्ट्र

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 19. निम्नलिखित में से कौन एक राजनीतिक पार्टी का घटक नहीं है?
(a) नेताओं
(b) अनुयायी
(c) सक्रिय सदस्य
(d) महिलाएँ
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) महिलाएँ

राजनीतिक दल Class 10 MCQ
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 20. लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं
(a) व्यक्ति विशेष के द्वारा
(b) राजनीतिक पार्टी के द्वारा
(c) सामूहिक सहमति से
(d) प्रधानमंत्री के द्वारा
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(c) सामूहिक सहमति से

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 21. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (a) प्रत्यक्ष

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 22.भाजपा ने 1998 में एक गठबंधन के नेता के रूप में सरकार बनाई। गठबंधन का नाम बताइए।
(a) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
(b) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
(c) राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन
(d) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 23. इन नेताओं में से किसके विचारों और शिक्षण से बसपा प्रेरणा लेती है?
(a) साहू महाराज
(b) महात्मा फुले और पेरियार रामास्वामी
(c) बाबासाहेब अम्बेडकर
(d) उपरोक्त सभी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) उपरोक्त सभी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 24.निम्नांकित में कौन-सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है?
(a) बहुसंख्यकों का शासन
(b) समानता का पोषक
(c) विविधताओं में सामंजस्य की क्षमता
(d) व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) बहुसंख्यकों का शासन

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 25. निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही कसौटी एवं आधार क्या है?
(a) समय व धन का अपव्यय
(b) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
(c) विविधता का बाहुल्य
(d) जमा पूँजी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 26. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(c) बहुजन समाज पार्टी
(d) समाजवादी पार्टी
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(d) समाजवादी पार्टी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 27. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) संविधान
(c) आर्थिक असमानता
(d) इनमें कोई नहीं
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻 (c) आर्थिक असमानता

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 28. निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल ने धर्मनिरपेक्षता और कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के कल्याण को बढ़ावा दिया है?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(b) बहुजन समाज पार्टी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 29. बहुजन समाज पार्टी का मकसद है:
(a) उत्पीड़ित लोगों के हित को सुरक्षित करना।
(b) अभिजात्य वर्ग के हित को सुरक्षित करना।
(c) पूंजीपति वर्ग के हित को सुरक्षित करना
(d) शिक्षित वर्गों के हित को सुरक्षित करना।
𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉🏻(a) उत्पीड़ित लोगों के हित को सुरक्षित करना।
jac board
MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 6 राजनीतिक दल