Panchamrit पंचामृत पाठ 9 नैतिक शिक्षा के सभी प्रश्नों के उत्तर। Ncert Solution For class 8th moral education के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के अंतर्गत पाठ से जुड़ी सभी परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट पर कवर किया गया है, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, इसलिए इस पोस्ट में दिए गए जितने भी प्रश्न हैं, उन सभी का ध्यान से अध्ययन करें, ताकि आपकी परीक्षा में यदि इस तरह का प्रश्न है, तो आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े-
Panchamrit पंचामृत पाठ 9 नैतिक शिक्षा के सभी प्रश्नों के उत्तर। Ncert Solution For class 8th moral education
सही विकल्प का चयन करें-
1 मित्र व शत्रु पैदा होते हैं।
(a) धन से.
(b) विद्या से,
(c) व्यवहार से.
(d) डर से।
उत्तर-(c)
2 उदार हृदय वाले के लिए सम्पूर्ण धरती किस रूप में है ?
(a) व्यक्ति के समान,
(b) परिवार के समान,
(c) समाज के समान,
(d) आसमान के समान ।
उत्तर-(b)
3 किसी कार्य की सिद्धि कैसे प्राप्त की जा सकती है?
(a) पढ़ने से.
(b) सोने से.
(c) परिश्रम करने से.
(d) बैठे रहने से।
उत्तर-(c)
4 मित्र और शत्रु की पहचान कैसे की जा सकती है?
(a) व्यवहार से.
(b) आदर से.
(c) दुत्कार से.
(d) उपकार से।
उत्तर-(a)
Panchamrit पंचामृत पाठ 9 लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
1 उदार हृदय वाले लोगों की क्या-क्या विशेषताएँ होती हैं?
उत्तर-उदार हृदय वाले लोगों की यह विशेषता होती है कि ये लोग नम्र एवं उच्च आदर्श वाले होते हैं। यह मेरा है या वह तेरा है जैसी छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। उनके लिए तो सारा
जग अपना परिवार जैसा होता है।
2 ‘कोई भी कार्य परिश्रम करने पर ही पूरा होता है, केवल कल्पना करने से नहीं।’ क्या आप इस बात से सहमत हैं? तर्कसहित अपना विचार दें।
उत्तर-जिस प्रकार सोते हुए सिंह के मुँह में हिरण स्वयं प्रवेश नहीं करता, थाली में रखा भोजन अपने आप हमारे मुँह में नहीं चला जाता। उसी प्रकार हमारा कार्य कभी भी अपने आप पूर्ण
नहीं हो सकता है। किसी भी कार्य के पूर्ण करने एवं सफलता पाने के लिए हमें पूर्ण समर्पण के साथ सार्थक प्रयास करना पड़ता है।
3 ‘व्यवहार से ही मित्र और शत्रु पैदा होते है। -कोई भी व्यक्ति आपका शत्रु न बने इसके लिए आपका व्यवहार कैसा होना चाहिए?
उत्तर-व्यवहार से ही मित्र और शत्रु पैदा होते हैं। कोई भी व्यक्ति हमारा शत्रु न बने इसके लिए हमारा व्यवहार सबों के साथ सद्भावपूर्ण एवं मित्रवत् होना चाहिए। हमें, हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे व्यवहार से किसी को कष्ट न पहुंचे।
4 दुष्ट लोगों की पहचान आप किस प्रकार करेंगे ?
उत्तर-दुष्ट लोगों की पहचान उसके व्यवहार से होती है। ऐसे लोग प्रायः दूसरों को हानि पहुँचाकर खुश होते हैं तथा अपने लाभ के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। ऐसे लोग
स्वार्थी, ईर्ष्यालु, संवेदनहीन एवं धूर्त होते हैं।
5 आचरण नष्ट होने से सब कुछ नष्ट हो जाता है। कैसे?
उत्तर-आचरण नष्ट होने से व्यक्ति समाज में आचरणहीन के रूप में कुख्यात हो जाता है। लोग उससे नफरत करते हैं एवं उसके साथ किसी प्रकार का सम्बन्ध नहीं रखना चाहते हैं। हर
तरफ से उपेक्षा एवं तिरस्कार मिलने के कारण आचरणहीन व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन ही नर्क के समान हो जाता है। इस प्रकार आचरण नष्ट होने से सब कुछ नष्ट हो जाता है।
6 अच्छे विद्यार्थी के गुणों की एक सूची बनाएँ।
उत्तर-अच्छे विद्यार्थी के गुण- परिश्रमी, शिष्टाचारी, अनुशासित. मितभाषी, विनम्र, आज्ञाकारी, स्वाध्यायी, जिज्ञासु आदि। Jac Board