पालमपुर गाँव की कहानी पाठ 1 MCQ Question। Ncert Solution For Class 9th Economics

पालमपुर गाँव की कहानी पाठ 1 MCQ Question Answer, Ncert Solution For Class 9th Economics के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण MCQ Question एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर इस पोस्ट पर कवर किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इन सभी प्रश्नों को कृपया करके ध्यान से अध्ययन करें जिसे आप की परीक्षा की तैयारी और भी अच्छी हो सके तो चलिए शुरू करते हैं-

पालमपुर गाँव की कहानी पाठ 1 MCQ Question Answer, Ncert Solution For Class 9th

सही विकल्प का चयन करें-
1 पालमपुर गाँव के लोगों का मुख्य पेशा (कार्य) था-
(a) नौकरी
(b) खेती
(c) बेगारी
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)

2 पालमपुर गाँव में कितनी प्रतिशत जनता खेती पर आश्रित थी-
(a) 50%
(b) 60%
(c) 75%
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)

3 निम्नांकित में कौन-सा राज्य है जहाँ आधुनिक कृषि विधि अपनाई गयी ?
(a) पंजाब
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

4 खरीफ ऋतु (फसल) की अवधि है-
(a) जून से अम्टूबर
(b) नवम्बर से अप्रैल
(c) अप्रैल से जुलाई
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

5 रबी ऋतु (फसल) की अवधि है-
(a) जून से अक्टूबर
(b) नवम्बर से अप्रैल
(c) अप्रैल से अगस्त
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)

6 किस कारण से पालमपुर गाँव के किसान एक वर्ष में दो फसलें पैदा करते थे?
(a) सिंचाई की समुचित व्यवस्था
(b) बिजली की व्यवस्था
(c) यातायात की व्यवस्था,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

7 पालमपुर गाँव में कितने परिवार भूमिहीन हैं ?
(a) 60 परिवार
(b) 150 परिवार
(c) 75 परिवार
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(b)

पालमपुर गाँव की कहानी पाठ 1 MCQ Question एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर

8 हरित क्रांति की मुख्य विशेषताएँ हैं-
(a) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि
(b) ज्वार और बाजरा के उत्पादन में कमी
(c) गन्ने की खेती में अप्रत्याशित कमी
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

9 पालमपुर में किसान वर्ष में कितनी फसलें उगाते हैं ?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक।
उत्तर-(a)

10 एच० वाई० वी० (HYV) का क्या तात्पर्य है ?
(a) अधिक उत्पादन करने वाले बीज
(b) निम्न उत्पादन करने वाले बीज
(c) अधिक उत्पादन करने वाले खेत
(d) निम्न उत्पादन करने वाले खेत ।
उत्तर-(a)

11 पालमपुर में कितने परिवार रहते हैं।
(a) 350
(b) 500
(c) 400
(d) 450.
उत्तर-(d)

12 उत्पादन के मुख्य कारक कौन नहीं है ?
(a) भूमि,
(b) भौतिक पूँजी
(c) मानव पूँजी
(d) बाजार।
उत्तर-(d)

13 एक वर्ष में किसी भूमि पर एक से अधिक फसल पैदा करने के तरीके को क्या कहते हैं-
(a) बहुविध फसल प्रणाली,
(b) हरित क्रांति,
(c) आधुनिक कृषि प्रणाली,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

14 गेहूँ, चना, जौ आदि किस प्रकार की फसलें हैं ?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) रबी एवं खरीफ
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

15 पालमपुर गाँव के साथ निकटतम कौन-सा बड़ा गाँव जुड़ा हुआ है ?
(a) शाहपुर
(b) रायगंज
(c) शोलापुर
(d) गोपालगंज।
उत्तर-(b)

16 भौतिक पूँजी निम्नांकित में से कौन नहीं है-
(a) इमारतें
(b) मशीनें
(c) औजार
(d) ट्रैक्टर।
उत्तर-(d)

17 भारत में आधुनिक कृषि सर्वप्रथम कहाँ आरंम्भ की गई-
(a) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल
(d) झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़।
उत्तर-(a)

पालमपुर गाँव की कहानी पाठ 1 Ncert Notes For Class 9th

18 खरीफ फसल किस मौसम में होता है ?
(a) गर्मी ऋतु,
(b) वर्षा ऋतु,
(c) सर्दी ऋतु,
(d) बसंत ऋतु।
उत्तर-(b)

19 किस खाद्य फसल का उत्पादन हरित-क्रांति के कारण बढ़ा ?
(a) मक्का तथा तेलहन
(b) दलहन तथा चावल
(c) चावल तथा गेहूँ
(d) जौ तथा चावल।
उत्तर-(c)

20 पालमपुर का मुख्य सिंचाई का स्रोत-
(a) कुँआ
(b) तालाब
(c) नहर
(d) नलकूप।
उत्तर-(d)

21 हरित क्रांति क्या है ?
(a) कृषि में विकास
(b) दूध की वृद्धि
(c) उद्योग में विकास
(d) इनमें से सभी।
उत्तर-(a)

22 आर्थिक क्रियाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?
(a) 2
(b) 6
(c) 11
(d) 20
उत्तर-(a)

23 हरित क्रांति का हानिकारक प्रभाव है-
(a) भूमि की उर्वरता शक्ति का हास
(b) भूमि की उर्वरता शक्ति का बढ़ना
(c) फसल का उत्पादन कम होना
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(a)

24 दो हेक्टेयर से अधिक भूमि पर कृषि करने वाले कितने परिवार पालमपुर में हैं ?
(a) 75 परिवार
(b) 60 परिवार
(c) 150 परिवार
(d) 240 परिवार।
उत्तर-(b)

25 पालमपुर में काम करने वाले कितने प्रतिशत लोग गैर कृषि कार्य में लगे हुए हैं?
(a) 60%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 75%.
उत्तर-(c)

Jac Board