पद-विचार और शब्द (pad vichaar shabd) परिचय वाक्य विचार किसे कहते हैं पद परिचय examples विशेषण शब्द पद के भेद सर्वनाम शब्दों में कारक होते हैं। शब्द रचना किसे कहते हैं शब्द ज्ञान
पद-विचार और शब्द (pad vichaar shabd) के इस ब्लॉग में आप सभी विद्यार्थयों को इसके विषय में जानने को मिलेगा इसलिए यदि आप इस ब्लॉग पर मौजूद है तो आप यहाँ से पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते है , इनसे जुड़ी सभी तरह के सवालों का जवाब यहाँ पर आपको मिलेगा , तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है
पद-विचार और शब्द (pad vichaar shabd)
( 1. ) शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर- वर्णों के मेल से बने स्वतंत्र, सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।
( 2. ) पद किसे कहते हैं ? इसके कितने भेद होते हैं ?
उत्तर-शब्द वाक्य में प्रयुक्त होने पर पद बन जाते हैं।
पद के 5 भेद होते हैं :-संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय ।
( 3. ) शब्द और पद में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- वर्ण-समूह शब्द होता है। यह सार्थक और स्वतंत्र होता है, जबकि शब्द वाक्य में प्रयोग होने पर पद बन जाता है। यह स्वतंत्र नहीं होता।
( 4. ) कोशीय शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर- जिन शब्दों का अर्थ कोश में मिल जाता है, उन्हें कोशीय शब्द कहते हैं। जैसे ‘लड़का ’ शब्द का अर्थ कोश से प्राप्त हो सकता है।
( 5. ) व्याकरणीय शब्द किसे कहते हैं ?उत्तर- जिन शब्दों का अर्थ कोश में नहीं मिलता, ऐसे शब्द व्याकरणीय शब्द कहे जाते हैं। जैसे– (क) मैं आजकल स्कूल नहीं जाता। (ख) मुझसे आजकल काम नहीं किया जाता। वाक्य (क) में ‘जाता’ कोशीय शब्द है जिसे ‘जाने’ की क्रिया का अर्थ मिलता है। किंतु वाक्य (ख) में ‘जाता’ कोशीय अर्थ नहीं, व्याकरणीय अर्थ दे रहा है। यहाँ जाता क्रिया का बोध नहीं करा रहा वरन कर्मवाच्य का बोध करा रहा है।·
संज्ञा के बारे संछिप्त जानकारी
( 1. ) संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दें।उत्तर- जो शब्द किसी वस्तु, स्थान, व्यक्ति अथवा भाव का बोध कराते हैं वे संज्ञा कहलाते हैं।जैसे- वृक्ष, फूल, बाग, राम इत्यादि।संज्ञा का कोषगत अर्थ है ‘नाम’ अतः संक्षेप में कहें, तो किसी नाम को संज्ञा कहते हैं। यह नाम व्यक्ति, जाति, द्रव्य, स्थान, गुण, धर्म किसी का भी हो सकता है।
( 1. ) व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दें। उत्तर- जो शब्द किसी विशेष वस्तु, विशेष स्थान, विशेष प्राणी या विशेष व्यक्ति के नाम का बोध कराते हैं, उन्हें व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- पटना, राम, हिमालय।
( 2. ) जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा देते हुए कुछ उदाहरण दें।उत्तर- जो शब्द किसी प्राणी, पदार्थ या समूह की जाति का बोध कराते हैं उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे- मनुष्य, कुत्ता, प्रांत, देश आदि।
( 3. ) भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं ? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें।
उत्तर– जो शब्द किसी भाव-दशा, गुण-धर्म, अवस्था या मानसिक संकल्पना का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- प्रेम, सच्चाई घृणा, शीतलता अंधकार, चढ़ाई, प्रार्थना आदि।
( 4. ) गणनीय और अगणनीय संज्ञा में अंतर स्पष्ट करें।उत्तर- जिस संज्ञा शब्दों की गिनती की जा सकती है, उन्हें गणनीय संज्ञा कहते हैं।जैसे- आदमी, पुस्तक, केला आदि। जिन संज्ञा शब्दों की गिनती नहीं की जा सकती उन्हें अगणनीय संज्ञा कहते हैं। जैसे- हवा एवं प्रेम।
पद-विचार और शब्द (pad vichaar shabd) notes
भाववाचक संज्ञा बनाना (pad vichaar shabd)
1. रूही की आवाज बहुत मिठास से भरी है।
यहां पर मिठास शब्द से आवाज के मीठे पन का बोध होती है, इसलिए यहां पर मिठास में भाववाचक संज्ञा है।
2. मेरी पूरा बचपन खेलने और कूदने में बिता है।
यहां बचपन शब्द हमारे बचपन से सम्बन्ध रखता है अर्थात् बच्चे का भाव होने का बोध करा रहा है, इसलिए यहां पर बचपन में भाववाचक संज्ञा है।
3. तुमसे से मिलने के बाद हमारे School की यादें ताजा हो गई है।
यहां यादें शब्द से भाव का बोध हो रहा है, इसलिए यहां यादें में भाववाचक संज्ञा है।
4. आज के वर्तमान समय में हमारी दोस्ती मजबूत हो रही है।
यहां पर दोस्ती शब्द हमारे भाव को दर्शा रहा है, इसलिए यहां पर भाववाचक संज्ञा है।
5. मेरी लम्बाई मेरे अपने दोस्त से अधिक है।
यहां पर मेरे लम्बे होने का बोध हो रहा है, इसलिए यहां पर लम्बाई में भाव वाचक संज्ञा है।
6. भारत देश एक अमीर देश है।
यहां पर भारत देश के अमीर होने का बोध हो रहा है, इसलिए यहां पर अमीर में भाववाचक संज्ञा है।
7. ईमानदारी से बड़ा और कोई धर्म नहीं।
यहां पर ईमानदारी शब्द एक भावना प्रकट कर रहा है, इसलिए यहां पर ईमानदारी भाव वाचक संज्ञा का Example है।
8. मैं तुमसे बहुत प्रेम से रखूँगा।
यहां पर प्रेम शब्द हमारे भाव का बोध करा रहा है, इसलिए यहां पर प्रेम में भाव वाचक संज्ञा है।
9. मैं अभी बहुत गुस्सा हूँ।
यहां पर मेरे गुस्सा होने का बोध हो रहा है, अत यहां पर गुस्सा भाव वाचक संज्ञा का उदाहरण है।
10. बगीचे में फूल बहुत सुंदर है।
यहां पर सुंदर बगीचे के सुंदर होने का बोध करा रहा है, इसलिए यहां पर सुंदर में भाव वाचक संज्ञा है।
यदि आप क्लास 10th के किसी भी विषय को पाठ वाइज (Lesson Wise) अध्ययन करना या देखना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करें उसके बाद आप क्लास X के कोई भी विषय का अपने पसंद के अनुसार पाठ select करके अध्ययन कर सकते है ।
शब्द | भाववाचक संज्ञा |
मनुष्य कृपण बच्चा विद्वान मानव युवक सज्जन दुश्मन गृहस्थ व्यक्ति बाप सुंदर गरीब स्वस्थ शिक्षक कुशल चालाक आलसी शीतल संस्कार संपन्नता घबराना चिल्लाना बहना मधुर चिकना देव चंचल लड़का उदास बड़ा भारतीय वीर खट्टा सेवक संपन्न योग्य चिल्लाना |
मनुष्यता कृपणता बचपन विद्वता मानवता यौवन सज्जनता दुश्मनी गृहस्थी व्यक्तित्व बपौती सुंदरता गरीबी स्वास्थ्य शिक्षण कौशल चालाकी आलस्य शीतलता संस्कृति योग्यता घबराहट चिल्लाहट बहाव मधुरता चिकनाहट देवत्व चंचलता लड़कपन उदासी बड़ाई भारतीयता वीरता खट्टास सेवा संपन्नता योग्यता चिल्लानाहट |
क्या आप ऑनलाइन कमाई भी करना चाहते है यदि हाँ तो यहाँ पर क्लिक करें