MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 10 नेताजी का चश्मा

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 10 नेताजी का चश्मा के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण Mcq Questions के आंसर नीचे दर्शाए गए हैं, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, यदि आप इस ब्लॉग पोस्ट पर हैं तो अवश्य पूरा अध्ययन करें-

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 10 नेताजी का चश्मा

1. हवलदार को किसका मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा?
(क) मूर्ति का
(ख) पानवाले का
(ग) चश्मेवाले का
(घ) देश का
उत्तर- (ग) चश्मेवाले का

2. नेताजी की मूर्ति किससे बनी थी?
(क) पत्थर की
(ख) संगमरमर की
(ग) लोहे की
(घ) लकड़ी की
उत्तर- (ख) संगमरमर की

3. नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
(क) हवल्दार को
(ख) क्स्बेवालों को
(ग) पानवाले को
(घ) चश्मे वाले को
उत्तर- (घ) चश्मे वाले को

4. लोग चश्मे वाले को किस नाम से बुलाते थे?
(क) सिपाही
(ख) कैप्टन
(ग) पुलिस
(घ) थानेदार
उत्तर- (ख) कैप्टन

5. एक बार कस्बे से गुजरते समय हवलदार को मूर्ति में क्या अंतर दिखाई दिया?
(क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|
(ख) मूर्ति टूटी हुई थी|
(ग) मूर्ति गंदी थी|
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था|

6. नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(क) 4 फुट
(ख) 3 फुट
(ग) 5 फुट
(घ) 2 फुट
उत्तर- (घ) 2 फुट

7. चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?
(क) घृणा
(ख) उत्साह
(ग) उपेक्षा
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) उपेक्षा

8. हवलदार का स्वभाव कैसा था?
(क) सनकी
(ख) पागल
(ग) भावुक
(घ) देशभक्त
उत्तर- (घ) देशभक्त

9. किसे देखकर हवलदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(क) पानवाले को
(ख) बच्चे को
(ग) मूर्ति के चेहरे को
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) मूर्ति के चेहरे को

10. हवलदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(ख) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(ग) पानवाले को देखकर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij with Answers

11. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?
(क) पानवाले ने
(ख) लेखक ने
(ग) हवलदार ने
(घ) किसी बच्चे ने
उत्तर- (घ) किसी बच्चे ने

12. पहली बार कस्बे से गुजरने पर हवलदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?
(क) टोपी
(ख) छाता
(ग) चश्मा
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) चश्मा

13. कस्बे से जाने के बाद भी हवलदार किसके बारे में सोचते रहे?
(क) पानवाले के
(ख) चश्मेवाले के
(ग) मूर्ति के
(घ) कस्बे के
उत्तर- (ग) मूर्ति के

8. चश्मेवाले को पानवाला क्या समझता था?
(क) कैप्टन
(ख) पागल
(ग) ईमानदार
(घ) गरीब
उत्तर- (ख) पागल
नेताजी का चश्मा Class 10 MCQs Questions with Answers

jac board