MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद पुरा नोट

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज के इस पोस्ट पर उन सभी MCQ Questions के उत्तरों को कवर किया गया है, जो आपको प्रश्नों से सबंधित चिंताओं पर काबू पाने और अच्छे परिणामों में योगदान करने में मदद करेंगे।आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से परिचित होना होगा। कक्षा 9 हिंदी क्षितिज के लिए MCQ Questions आपको उन अवधारणाओं को याद करने में सक्षम बनाएंगे जो आपने पहले ही पढ़ चुके हैं।

अध्याय 9 साखियाँ और सबद कक्षा 9 क्षितिज MCQ Questions के उत्तरऔर साथ परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने में भी आपकी सहायता करेंगे और परीक्षा के दौरान आपके मस्तिष्क को थोड़ा आराम करने की अनुमति देंगे। एक अच्छा और कुशल तैयारी आवश्यक है,और समस्या समाधान के दृष्टिकोण में अनुभव प्राप्त करेगी।

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1.” कबीर” के लिए ‘ह्दय’ किसके समान है?
(a) मानसरोवर
(b) मुक्ता
(c) मुकताफल
(d) हंसा
🅰🅽🆂 (a) मानसरोवर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. कबीर के अनुसार भगवन का वास कहाँ है
(a) मंदिर में
(b) प्रत्येक जीव की साँसों में
(c) आकाश में
(d) भूमि में
🅰🅽🆂 (b) प्रत्येक जीव की साँसों में

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. साधु लोग सोने के कलश की निंदा किस समय करते हैं?
(a) जब वह खाली हो|
(b) जब उसमें पानी भरा हो|
(c) जब वह टूटा हो|
(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|
🅰🅽🆂 (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. दोहे में हंस किसका चिन्ह है?
(a) सच्चाई का
(b) पक्षी का
(c) मुक्ति का
(d) प्रभु-भक्त का
🅰🅽🆂 (d) प्रभु-भक्त का

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज hindi

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. ‘सूर्य’ को कबीर ने किनकी संज्ञा दी है?
(a) प्रेम की।
(b) भक्त की।
(c) ज्ञान की।
(d) वैभव की|
🅰🅽🆂 (c) ज्ञान की।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6.” कबीर” किसका आनंद लेना चाहते हैं?
(a) धन का
(b) मुक्ति का
(c) शिक्षा का
(d) भोजन का
🅰🅽🆂 (b) मुक्ति का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. दो सच्चे प्रेम -प्रेमी के मिलने से क्या होता है?
(a) पाप पुण्य में बदल जाते हैं|
(b) वासनाएँ नष्ट हो जाती हैं|
(c) मन पवित्र हो जाता है|
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (d) उपर्युक्त सभी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. कबीर, मनुष्य को भगवन को कहाँ ढूँढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं?
(a) ज्ञान में
(b) अतिथि में
(c) परहित में
(d) साँस में
🅰🅽🆂 (d) साँस में

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. “कबीर” के अनुसार कौन-सा आदमी सही मायनों में जीवित कहलाता है?
(a) जो धनोपार्जन में लगा रहता है।
(b) जो ईश्वर भक्ति में स्वयं को डूबो देता है।
(c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।
🅰🅽🆂 (c) जो धर्मों व आडंबरों से स्वयं को दूर रखता है।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10.” कबीर” किसका आनंद लेना चाहते हैं?
(a) धन का
(b) मुक्ति का
(c) शिक्षा का
(d) भोजन का
🅰🅽🆂 (b) मुक्ति का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11.” कबीर” ने हाथी को ही ज्ञान की संज्ञा क्यों दी होगी?
(a) क्योंकि उसका आकार बहुत विशाल है।
(b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।
(c) क्योंकि हाथी से सभी छोटे-बड़े प्राणी डरते हैं।
(d) क्योंकि हाथी को काबू करना कठिन होता है|
🅰🅽🆂 (b) क्योंकि हाथी का स्वभाव मस्तमौला है।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. प्रभु-साधक को किनकी परवाह किए बिना साधना पथ पर बढ़ते जाना चाहिए?
(a) अपनों की
(b) लोकनिंदा की
(c) मुश्किलों की
(d) पाप पुण्य की
🅰🅽🆂 (b) लोकनिंदा की

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद क्षितिज notes

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. किसे अपनाने से सांसारिक रौशन दूर हो जाते हैं?
(a) योग-साधना को
(b) धार्मिक ज्ञान को
(c) पारिवारिक प्रेम को
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (a) योग-साधना को

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14.” कबीर’ किसे सच्चा संत कहलाने का अधिकारी मानते हैं?
(a) जो कभी अज्ञानता के जाल में नहीं पड़ता।
(b) जो धर्मों के बंधनों को नहीं मानता।
(c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।
(d) जो धन-दौलत को महत्व नहीं देता|
🅰🅽🆂 (c) जो पक्ष-विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. दोहे में मनुष्यों को किन कर्मों से बचने की उत्तेजन दी गई है?
(a) बुरे कर्मों से
(b) नीच कर्मों से
(c) अच्छे कर्मों से
(d) सच्चे कर्मों से
🅰🅽🆂 (a) बुरे कर्मों से

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. प्रभु-साधक को किनकी परवाह किए बिना साधना पथ पर बढ़ते जाना चाहिए?
(a) अपनों की
(b) लोकनिंदा की
(c) मुश्किलों की
(d) पाप पुण्य की
🅰🅽🆂 (b) लोकनिंदा की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. हरिभजन के लिए किस उपदेश का होना आवश्यक है?
(a) संघर्ष
(b) निंदा
(c) निष्पक्ष
(d) सांप्रदायिकता
🅰🅽🆂 (c) निष्पक्ष

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18.आदमी की श्रेष्ठता किसके कारण होती है?
(a) धन के कारण
(b) ऊँचे कर्मों के कारण
(c) उच्च कुल के कारण
(d) धर्म के कारण
🅰🅽🆂 (b) ऊँचे कर्मों के कारण

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19.” कबीर” के अनुसार किससे दूर रहने वाला आदमी जीवित कहलाता है?
(a) सांप्रदायिक भेदभाव से
(b) छल से
(c) झूठ से
(d) ईश्वर से
🅰🅽🆂 (a) सांप्रदायिक भेदभाव से

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. “कबीर” ने आंधी के बाद होने वाली बारिश का किस रूप में वर्णन किया है?
(a) करूणारूपी वर्षा।
(b) प्रेमरूपी वर्षा।
(c) आसक्तिरूपी वर्षा।
(d) कृपारूपी वर्षा|
🅰🅽🆂 (b) प्रेमरूपी वर्षा।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣21. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं?
(a) जब वह खाली हो|
(b) जब उसमें पानी भरा हो|
(c) जब वह टूटा हो|
(d) जब उसमें मदिरा भरी हो|
🅰🅽🆂 (d) जब उसमें मदिरा भरी हो|

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣22. “कबीर” किसको खोजने निकलते हैं?
(a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को
(b) ज्ञानी को
(c) ईश्वर को
(d) मानसरोवर को
🅰🅽🆂 (a) सच्चे प्रभु-प्रेमी को

इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी को MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 9 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है आशा करता होती है आपको इस पोस्ट को अधीन करने के बाद काफी मदद मिली होगी

पढ़ाई के साथ साथ यदि आप पैसा कमाने के बेस्ट तरीका को जानना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें