MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के जरिए आपको पाठ से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज के उत्तर कवर किया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और पिछले कई परीक्षा में भी इस तरह के प्रश्न पूछे जा चुके हैं इसलिए इन्हे जरूर अध्ययन करें MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz के सभी प्रश्नों के उत्तर
आशा करता हूँ की Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers का अध्ययन करने के बाद आप परीक्षा में आने वाले सभी सवालों के जवाब आप आसानी से हल कर पाएंगे।
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. बच्चों पर किनका बोझ नहीं डालना चाहिए?
(a) रोजी-रोटी कमाने का
(b) पढ़ाई करने का
(c) खाना बनाने का
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (a) रोजी-रोटी कमाने का
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. सवेरे के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?
(a) धुआँ
(b) अँधेरा
(c) कोहरा
(d) धूल
🅰🅽🆂 (c) कोहरा
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. लेखक के अनुसार, सबसे भयानक स्थिति क्या है?
(a) जातिगत भेदभाव
(b) ऋण में डूबना
(c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (c) सुविधाएँ होते हुए भी बाल-मजदूरी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. लेखक सर्दी की एक ठिठुरती सुबह क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया था?
(a) सड़क किनारे एक बच्चा दुर्घटनाग्रस्त पड़ा था।
(b) अत्यधिक ठंड में कई बच्चे सिमटे-सहमे बैठे थे।
(c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।
(d) कुछ लोग बिना कंबल ओढ़े जा रहे थे|
🅰🅽🆂 (c) कुछ बाल मज़दूर जा रहे थे।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. छोटे बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?
(a) खेलने-कूदने का
(b) पढ़ने-खेलने का
(c) सोने का
(d) खाने का
🅰🅽🆂 (b) पढ़ने-खेलने का
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6.लेखक के अनुसार बच्चों के रंग-बिरंगी किताबों को किसने खा लिया है?
(a) चीटियों ने
(b) चूहों ने
(c) दीमकों ने
(d) मधुमक्खियों ने
🅰🅽🆂 (c) दीमकों ने
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7.लेखक के हताशा और निराशा का कारण क्या है?
(a) बेरोजगारी
(b) गरीबी
(c) बाल-मजदूरी
(d) जातिगत भेदभाव
🅰🅽🆂 (c) बाल-मजदूरी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. लेखक कहाँ जाकर राहत की साँस लेता है?
(a) जब वह समाज को झकझोर देता है।
(b) जब वह बाल मज़दूरी के सत्य को सबको व्यक्त कर देता है।
(c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।
(d) बच्चे काम पर जाना बंद कर देते हैं|
🅰🅽🆂 (c) जब वह देखता है कि सारे आँगन, खिलौने और विद्यालय अपने-अपने स्थान पर हैं।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. बाल-मजदूरी किसके लिए एक बहुत बड़ी परेशनी है?
(a) परिवार के लिए
(b) समाज के लिए
(c) गाँवों के लिए
(d) माता-पिता के लिए
🅰🅽🆂 (b) समाज के लिए
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं क्षितिज
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10.छोटे बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का
विषय बन गया है?
(a) कवि के लिए
(b) माता-पिता के लिए
(c) सरकार के लिए
(d) समाज के लिए
🅰🅽🆂(a) कवि के लिए
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए थे ?
(a) मिट्टी के नीचे
(b) मकान के नीचे
(c) मैदानों के नीचे
(d) काले पहाड़ के नीच
🅰🅽🆂 (d) काले पहाड़ के नीच
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. सुबह-सुबह छोटे बच्चे कहाँ जा रहे हैं?
(a) मंदिर
(b) काम पर
(c) विद्यालय
(d) बाजार
🅰🅽🆂 (b) काम पर
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13.छोटे बच्चों को किस कारण बचपन में ही काम पर जाना पड़ रहा है?
(a) अनाथ होने के कारण
(b) बीमारी के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (c) गरीबी के कारण
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. लेखक के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?
(a) सुखद
(b) भयानक
(c) गंभीर
(d) नीरस
🅰🅽🆂 (b) भयानक
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. बच्चों का काम में जाना किसके समान है?
(a) पागलपन
(b) एक हादसे के
(c) एक बुराई के
(d) एक लहर की
🅰🅽🆂 (b) एक हादसे के
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. बच्चों को काम पर जाता देख लेखक के मन में कैसे भाव उमड़ते हैं?
(a) करुणा के
(b) चिंता के
(c) आवेग के
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (d) उपर्युक्त सभी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. यह कविता किसके इधर उधर घूमती नज़र आती है?
(a) कवि के बाल्यकाल की घटना पर।
(b) देश के भावी पीढ़ी की ओर।
(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।
(d) भुखमरी और अशिक्षा की ओर|
🅰🅽🆂(c) देश के गरीब तबकों के बच्चों की ओर।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. हस्बमामूल का क्या मतलब है?
(a) अचानक
(b) करुणा
(c) यथावत
(d) भूचाल
🅰🅽🆂 (c) यथावत
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. हम लोगो का किस ओर रवैया उदासीन बना रहता है?
(a) अपने जीवन में होने वाली दुखद घटनाओं की ओर।
(b) मार्ग में हो रहे हादसों की ओर।
(c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।
(d) देश के खराब होते हालतों की ओर।
🅰🅽🆂 (c) गरीब और श्रमिक बच्चों की ओर।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर रौनक डालती है?
(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।
(b) निरक्षरता।
(c) बाल मज़दूरी।
(d) बेरोजगारी
🅰🅽🆂(c) बाल मज़दूरी।
अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ इनकम भी करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें