MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों को का स्वागत है, इस पोस्ट के द्वारा आप सभी को पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज के उत्तर को कभर किया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, जो पिछले कई परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं, अतः आप जरूर पूरा अध्ययन करें
उम्मीद है आप Chapter 16 यमराज की दिशा Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers के इस पोस्ट का पूरा अध्ययन करने के बाद निश्चित ही परीक्षा में अच्छा नम्बर लाएंगे।
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. लेखक को बचपन में मिले संस्कारों के कारण किस बात में मुश्किल नहीं हुई?
(a) पढ़ने में
(b) नौकरी करने में
(c) दक्षिण दिशा पहचानने में
(d) रास्ता पहचानने में
🅰🅽🆂 (c) दक्षिण दिशा पहचानने में
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. लेखक ने अपनी माँ से क्या प्रश्न किया?
(a) यमराज का घर कहाँ है
(b) पृथ्वी क्यों घूमती है
(c) आकाश में कितने तारे हैं
(d) चाँद क्यों गोल है
🅰🅽🆂 (a) यमराज का घर कहाँ है
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. लेखक की माँ ईश्वर की सलाह मानकर कौन-से तरीके सीख लेती है?
(a) खाना पकाने के
(b) जीवन जीने के
(c) बच्चे पालने के
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) जीवन जीने के
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. कवि की माता किस दिशा को मृत्यु की दिशा मानती थी?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
🅰🅽🆂 (b) दक्षिण
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैली हुई हैं?
(a) शक्ति और विनाश की
(b) नेताओं की
(c) कवि की
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (a) शक्ति और विनाश की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. कवि को माता को देखकर क्या प्रतीत होता है?
(a) वे बहुत पूजा-पाठ वाली हैं।
(b) बहुत उदार और विनम्र स्वभाव की हैं।
(c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।
(d) पुत्र से बहुत प्रेम करने वाली हैं |
🅰🅽🆂 (c) ईश्वर से जैसे उनका सीधा संबंध है।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. कवि ने किसे भगवन से कभी बातचीत करते हुए नहीं देखा?
(a) पिता को
(b) ज्ञानी को
(c) भक्त को
(d) माँ को
🅰🅽🆂 (d) माँ को
MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा क्षितिज हिन्दी
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान राज महल का अर्थ क्या है?
(a) राजा का विशाल भवन
(b) दुखों का पहाड़
(c) यमराज का बड़ा घर
(d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था
🅰🅽🆂 (d) शोषकों की स्थापित व्यवस्था
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. कवि की माता किसकी सलाह पाकर जिन्दगी जीने के तरीके सीख लेती है?
(a) ईश्वर की
(b) भाई की
(c) बेटे की
(d) माँ को
🅰🅽🆂 (a) ईश्वर की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. किसके बार-बार समझाने के बाद लेखक कभी दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोये?
(a) माँ के
(b) शिक्षक के
(c) पिता के
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (a) माँ के
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. ‘सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान घर हैं’- इस पंक्ति से लेखक का क्या आशय है?
(a) यमराज ने सब दिशाओं में अपना घर बना लिया है।
(b) मृत्यु का वास अब इन दिशाओं में होने लगा है।
(c) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।
(d) यमराज ने अपना कार्य अन्य लोगों को सौंप दिया है|
🅰🅽🆂 (b) यमराज रुपी स्वार्थी लोग अब सर्वत्र बिखरे पड़े हैं।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. कवि के अनुसार माता का सलाहकार कौन-था?
(a) कवि
(b) पड़ोस की उनकी महिला मित्र
(c) कवि के पिताजी
(d) भगवान
🅰🅽🆂 (d) भगवान
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. आज किसकी शक्तियाँ सभी दिशाओं में फ़ैली हुए हैं?
(a) शक्ति और विनाश की
(b) नेताओं की
(c) कवि की
(d) उपर्युक्त सभी
🅰🅽🆂 (a) शक्ति और विनाश की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. कवि को माता की सीख कब याद आई?
(a) जब वह पढ़ने गए|
(b) जब पैसे कमाने लगे|
(c) जब वह दक्षिण दिशा में गए|
(d) उपर्युक्त सभी|
🅰🅽🆂 (b) जब वह दक्षिण दिशा में गए|
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. यमराज को क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है क्योंकि
(a) वह सबसे शक्तिशाली देव हैं।
(b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।
(c) कष्टों के द्वार खुल जाते हैं।
(d) जीवनदान दे सकते हैं|
🅰🅽🆂 (b) जीवन समाप्त कर सकते हैं।
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. किस दिशा का कोई ओर-छोर नहीं होता है?
(a) उत्तर-पश्चिम दिशा का
(b) पूरब दिशा का
(c) पश्चिम दिशा का
(d) दक्षिण दिशा का
🅰🅽🆂 (d) दक्षिण दिशा का
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. शोषण करने वाले आदमी किसकी भाँति क्रूर हैं?
(a) जंगली जानवरों की
(b) आतंकवादियों की
(c) यमराज की
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (c) यमराज की
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18. लेखक के अनुसार, दक्षिण को लाँघ लेना असंभव क्यों है?
(a) यह कोई रास्ता नहीं है|
(b) यह प्रकाशहीन है|
(c) इसका कोई अंत नहीं है|
(d) इनमें से कोई नहीं|
🅰🅽🆂 (c) इसका कोई अंत नहीं है|
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. आज शोषण और विनाश की शक्तियाँ किस दिशा में फ़ैली हुए हैं?
(a) एक ही दिशा में
(b) सभी दिशाओं में
(c) दो दिशाओं में
(d) चारों दिशाओं में
🅰🅽🆂 (a) सभी दिशाओं में
𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20.माता ने कवि को दक्षिण दिशा के खतरों से कब अवगत करा दिया था?
(a) युवावस्था में
(b) बचपन में
(c) विवाह में
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) बचपन में
क्या आप बैंक से सबंधित प्रश्न उत्तर का अध्ययन करना चाहते है यदि है तो क्लिक करें