MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज हिंदी

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज के इस पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के जरिए आप सभी विद्यार्थियों को पाठ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज के MCQ Questions के उत्तर को कबर किया गया है जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस तरह के प्रश्न पिछले कई परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं अतः इन्हें जरूर अध्ययन करें

आशा करता हूँ की Chapter 15 मेघ आए Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers को पूरा अध्ययन करने के बाद आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न से संबंधित जो भी संदेह आपके मन में होगा वह क्लियर हो जाएगी और आप परीक्षा में जरूर अच्छा नंबर ला पाएंगे।

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣1. वर्षा ऋतु के आने से आसमान में कौन सुशोभित हैं?
(a) मेघ
(b) तारे
(c) इंद्रधनुष
(d) चंद्रमा
🅰🅽🆂 (a) मेघ

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣2. ‘पाहुन’ शब्द का मतलब क्या है?
(a) मेहमान
(b) दामाद
(c) बादल
(d) हवा
🅰🅽🆂 (a) मेहमान

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣3. ताल क्यों खुश हो गया?
(a) बादल को देखकर
(b) कीचड़ को देखकर
(c) मेहमान को देखकर
(d) हवा को देखकर
🅰🅽🆂 (b) कीचड़ को देखकर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣4. नदी किसका चिन्ह है?
(a) प्रेयसी का
(b) गाँव की युवती का
(c) बादल का
(d) वर्षा का
🅰🅽🆂 (b) गाँव की युवती का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣5. ‘मेघ आए’ कविता किसपर आधारित है?
(a) बयार हवाओं पर।
(b) पयोधर पर।
(c) नदी के सौंदर्य पर।
(d) दामाद पर|
🅰🅽🆂 (b) पयोधर पर।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣6. बादल रूपी मेहमान के आने पर किसने उन्हें पूर्वजो की तरह स्वागत किया?
(a) चंद्रमा
(b) तारे
(c) पीपल
(d) बिजली
🅰🅽🆂(c) पीपल

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣7. पेड़ किसके वजह से झुक गए हैं?
(a) फलों के कारण
(b) हवा के कारण
(c) लंबे होने के कारण
(d) बादल के कारण
🅰🅽🆂 (b) हवा के कारण

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज हिन्दी

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣8. बूढ़ा पीपल किसका चिन्ह है?
(a) शिक्षित लोगों का
(b) बड़े-बुजुर्ग का
(c) बीमार लोगों का
(d) मेहमान का
🅰🅽🆂 (b) बड़े-बुजुर्ग का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣9. बादल के स्वागत के लिए पोखर कैसे खड़ा था?
(a) सहज रूप में
(b) कीचड़ से भरा हुआ
(c) पानी से लबालब
(d) धूल से भरा हुआ
🅰🅽🆂 (c) पानी से लबालब

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣10. कविता में किस मौसम का मनोरम और काल्पनिक चित्रण हुआ है?
(a) वसंत ऋतु का
(b) ग्रीष्म ऋतु का
(c) वर्षा ऋतु का
(d) शिशिर ऋतु का
🅰🅽🆂 (c) वर्षा ऋतु का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣11. आकाशो के आगे कौन नाचती गाती जा रही थी?
(a) बयार
(b) आँधी
(c) धूल
(d) खुशबु
🅰🅽🆂 (a) बयार

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣12. वर्षा होने से तालाब किससे भर गए हैं?
(a) मछलियों से
(b) पानी से
(c) कीचड़ से
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂(b) पानी से

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣13. लोगों ने किस लिए अपने माकन के खिड़की-दरवाजे खोल लिए?
(a) हवा आने के लिए
(b) बारिश देखने के लिए
(c) प्रकाश के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) बारिश देखने के लिए

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣14. ‘बाँध टूटा झर-झर मिलन के अश्रु ढरके।’ इस पंक्ति मे तालाब का टूटना किस बात को दर्शाता है?
(a) नाराज़गी के भाव को।
(b) कलह समाप्त होने के भाव को।
(c) वर्षा के होने को।
(d) प्रेम के मधुर पल का|
🅰🅽🆂 (c) वर्षा के होने को।

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए क्षितिज Ncert Notes


𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣15. बारिश होने से पहले आसमान में बादल कैसे छाए हुए हैं?
(a) सहज रूप से
(b) समान रूप से
(c) सघन होकर
(d) धूल से भरे
🅰🅽🆂(c) सघन होकर

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣16. ताल किसका प्रतीक चिन्ह है?
(a) कटोरे का
(b) घर के सदस्य का
(c) पानी से भरे खेत का
(d) शिशिर ऋतु का
🅰🅽🆂 (b) घर के सदस्य का

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣17. मेघ के आते ही चारों ओर किसकी संगीत-ध्वनि होने लगती है?
(a) जल-बरसने की
(b) पक्षियों की
(c) विवाह की
(d) उत्सव की
🅰🅽🆂 (a) जल-बरसने की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣18.इस कविता में बादलों को किसकी उपमा दी गई है?
(a) बुजुर्गों की
(b) सजे-सँवरे दामाद की
(c) नवयुवती की
(d) इनमें से कोई नहीं
🅰🅽🆂 (b) सजे-सँवरे दामाद की

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣19. नदी के ठिठकने का क्या तातपर्य था?
(a) ससुर रुपी बादल को देखकर।
(b) आँधी रुपी सास को देखकर।
(c) दामाद रुपी बादल को देखकर।
(d) घर के सदस्य को देखकर।
🅰🅽🆂 (c) दामाद रुपी बादल को देखकर।

𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣20. मेघों के आगे कौन नाचती-गाती चल रही है?
(a) नर्तकी
(b) बिजली
(c) नदी
(d) हवा
🅰🅽🆂 (d) हवा

यदि आप पढ़ाई के साथ हम आना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सकते हैं।